Indore To Ayodhya Flight
रवि सिसोदिया, इंदौर।
Indore News: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के साथ ही देशभर से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचेंगे। ऐसे में इंदौर से अयोध्या तक सीधी ट्रेन और फ्लाइट शुरू करने की योजना बनाई जा रही है, जिसमें सांसद शंकर लालवानी इसके लिए मंत्रियों और अधिकारियों को पत्र लिख चुके हैं। दरअसल, अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के साथ ही देशभर से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचेंगे। ऐसे में रेलवे द्वारा देशभर से अयोध्या तक ट्रेनें चलाई जाएंगी।
Read More: बिहार में हुआ नई सरकार का सूर्योदय, नीतीश कुमार ने 9वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
Indore News: वर्तमान में इंदौर से अयोध्या तक सीधी ट्रेन और एयर कनेक्टिविटी नहीं है। ऐसे में इंदौर से अयोध्या तक सीधी फ्लाइट और ट्रेन सेवा शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। वहीं इस मांग को लेकर सांसद ने तीन और फ्लाइट सेवा शुरू करने के लिए मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों से आग्रह किया है। जिसके बाद जल्द ही अयोध्या के लिए रेल सेवा शुरू की जा सकती है।