Reported By: Anshul Mukati
,Vivek Khandelwal/Image Source: IBC24
इंदौर: Indore News: इंदौर: इंदौर में कांग्रेस सेवा दल के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल को व्हाट्सएप पर धमकी भरा संदेश मिला है, जिसमें खुद को पाकिस्तानी बताने वाले व्यक्ति ने उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। यह धमकी उस समय आई जब विवेक खंडेलवाल ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर आपत्ति जताई थी। इंदौर में कांग्रेस नेता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि उन्हें कुछ दिनों से धमकी दी जा रही है। Vivek Khandelwal
Vivek Khandelwal: खंडेलवाल ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले का विरोध करते हुए यहाँ तक कह दिया था कि अगर मैच हुआ तो वे आत्मदाह कर लेंगे। इसी बयान के बाद उन्हें धमकी भरे मैसेज मिलने लगे। धमकी देने वाले ने मैसेज में लिखा की तेरा दिमाग तो सही है खंडेलवाल? आत्मदाह करेगा अब तू? जिनके सिंदूर उजड़े हैं, उन सब औरतों को सुहागन कर, माँग भर जाकर। पाकिस्तान के पीछे क्यों पड़ा है? उसके खिलाफ एक भी गलत वर्ड बोला तो तेरे घर में घुसकर तहलका मचाऊंगा। पाकिस्तान का दोबारा नाम मत लेना, वरना घर में घुसकर मचा देंगे तहलका।
Vivek Khandelwal: इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए विवेक खंडेलवाल क्राइम ब्रांच थाने पहुँचे और वहाँ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाना है। इसे लेकर देशभर में विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएँ सामने आ रही हैं।