International Women’s Day 2024 : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, 25000 महिलाएं साड़ी में करेंगी वॉकथॉन

Women will do walkathon in Saree: 7 मार्च को पारंपरिक वेशभूषा को बढ़ावा देने के लिए 25000 महिलाएं साड़ी में वॉकथॉन करेंगी।

  • Reported By: Ravi Sisodiya

    ,
  •  
  • Publish Date - March 6, 2024 / 02:53 PM IST,
    Updated On - March 6, 2024 / 02:54 PM IST

Women will do walkathon in Saree

Women will do walkathon in Saree : इंदौर। इंदौर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में एक बड़ा आयोजन किया जा रहा है जिसे वर्ल्ड रिकॉर्ड के तौर पर भी देखा जा रहा है। दरअसल इंदौर में 7 मार्च को पारंपरिक वेशभूषा को बढ़ावा देने के लिए 25000 महिलाएं साड़ी में वॉकथॉन करेंगी। इसको लेकर जिला प्रशासन ने भी अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है।

read more : Jyotiraditya Scindia Emotional Video : किसानों का दुख देख भावुक हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, महिलाओं के आंसू पोंछकर लगाया गले 

Women will do walkathon in Saree : इसके लिए इंदौर के रेजीडेंसी में इंदौर कलेक्टर आशीष सिह महिला विधायक मालिनी रोड, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार ,सांसद शंकर लालवानी विधायक रमेश मेंदोला, नगर अध्यक्ष सहित तमाम जनप्रतिनिधियों ने तैयारी को लेकर एक संयुक्त बैठक ली इस बैठक में कार्यक्रम को किस तरह सफल बनाया जाए और इसकी तमाम तैयारियां को लेकर चर्चा की गई।

 

इससे पहले सूरत में 10 हज़ार तो पुणे में 15000 महिलाओं ने साड़ी पहनकर वाकथान किया था। इंदौर शहर इस रिकार्ड को तोड़ते हुए शहर की 25000 महिलाओं पारंपरिक साड़ियों में वाकथान करेंगे। जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है इंदौर के नेहरू स्टेडियम से यह वाकथान होगा जिसका रुत 2 किलोमीटर तक होगा।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp