International tiger smuggler arrested
This browser does not support the video element.
अतुल तिवारी, नर्मदापुरम:
International tiger smuggler arrested अंतरराष्ट्रीय बाघ तस्कर जिसकी नेपाल, गुवाहाटी,असम, तमिलनाडु सहित अन्य राज्यों में तलाश थी। करीब 20 मामलों में आरोपी को 10 वर्षों से तलाश किया जा रहा था। जिसे मध्य प्रदेश की TSF(टाइगर स्ट्राइक फोर्स) टीम ने 18 अगस्त को विदिशा-सागर राज्य मार्ग के ग्यारसपुर से पकड़ा था, आरोपी को दो दिन की रिमांड पर लेकर आज जिला न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद न्यायालय ने सजा सुनाते हुए आरोपी तस्कर को जेल भेज दिया है। आरोपी के पास से बाघ के नाखून का ताबीज, बाघ के नाखून, पैंगोलिन के अवयव भी बरामद हुए है।
टाइगर स्ट्राइक फोर्स के एसडीओ डी एस चौहान ने बताया की आदिन सिंह उर्फ कल्ला नमक बाबरिया (हरियाणा) जो की अंतरराष्ट्रीय बाघ तस्कर है उसे को आज माननीय न्यायालय ने सजा सुनाते हुए उसे जेल भेज दिया है। नेपाल, गुवाहाटी, असम सहित अन्य राज्यों में एक रैकेट में इसका नाम शामिल था, जिसको लेकर कई लोग वहां पर पकड़े गए थे। इंटेलिजेंस इनपुट की सूचना पर मध्य प्रदेश शासन एवं वन विभाग वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के माध्यम से भी अलर्ट किया गया था जिसमें टाइगर स्ट्राइक फोर्स द्वारा आरोपी को 18 अगस्त को विदिशा सागर मार्ग स्थित ग्यारसपुर के पास ने आरोपी को पकड़ा गया है। साथ ही उससे पूछताछ की गई है।
आरोपी से बरामद किए टाइगर के नाखून
उन्होंने बताया की इस संबंध में नर्मदापुरम में महाराष्ट्र के अधिकारी भी पहुंचे हुए है, तमिलनाडु सहित अन्य भी स्टेट में नेपाल में भी इसके खिलाफ कैस रजिस्टर्ड है। एसडीओ डीएस चौहान ने बताया की आरोपी को 18 अगस्त को विदिशा के पास से पकड़ा गया था। फॉरेस्ट कस्टडी रिमांड पर आरोपी को लिया गया था जिसके बाद आरोपी से बारीकी से पूछताछ की गई। कई जानकारी पूछताछ में सामने आई है। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इसके बाद जेल रिमांड इसे कर दिया गया है। आरोपी के पास से ताबीज के रूप में टाइगर का नाखून बरामद हुआ है, मूंछ के बाल बरामद हुए हैं, पैंगोलिन अवयव बरामद हुए हैं। 2013 से आरोपी के खिलाफ प्रकरण कई स्थानों पर दर्ज हैं।
वहीं महाराष्ट्र वन विभाग के मेलघांट की टीम के डीएफओ मनोज खेरनार ने बताया कि महाराष्ट्र में 2013 में एक टाइगर को लेकर केस हुआ था, उसी केस में आरोपी कल्ला बावरिया फरार था। उन्होंने बताया मध्य प्रदेश फॉरेस्ट डिपार्टमेंट द्वारा उसे पकड़ा गया। यदि उसका बेल हो जाता है तो उसको अरेस्ट करने के लिए हम यहां आए हैं अगर उसका बेल नहीं होता है और अगर एनसीआर में चला जाता है तो हमने एक एप्लीकेशन किया है कि यह मोस्ट वांटेड है इसलिए एप्लीकेशन लेकर हम आए हैं। कोर्ट की तरफ से उसे हम लेकर जाएंगे।
International tiger smuggler arrested आपको बता दें कि आरोपी ने 2013 के केस में टाइगर का स्किन एवं अन्य अवयव इसके द्वारा खरीदे गए थे जिससे इसने खरीदा था। उस आरोपी को 3 साल की सजा हो चुकी है, यह बाघ का तस्कर रहा है और अभी भी इन्वेस्टिगेशन इसकी जारी है। इन्वेस्टिगेशन में पता चलेगा कि किसकी जहां से कितना स्कैम इसके द्वारा किया है।