Reported By: Dharam Goutam
,Jabalpur Crime News/Image Credit: IBC24
जबलपुर: Jabalpur Crime News: मध्य प्रदेश के जबलपुर की ओमती थाना पुलिस ने बाइक चुराने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोर के कब्जे से 11 मोटरसाइकिल बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 8 लाख रुपए है। आरोपी पावन पटेल के खिलाफ पहले से 19 अपराधिक मामले दर्ज हैं।
Jabalpur Crime News: एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, 21 जुलाई को मिशन कंपाउंड से एक मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत ओमती थाने में दर्ज हुई थी। जिसकी जांच करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित व्यक्ति को पकड़ा और उससे शक्ति से पूछताछ की तो उससे अन्य 10 मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों का भी खुलासा हुआ।
फिलहाल पुलिस आरोपी पवन पटेल को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस को अन्य चोरियों के भी मामले और चोर गिरोह के खुलासे की आशंका है।