Jabalpur News: भाजपा विधायक संजय पाठक की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर 2 हफ्तों में मांगा जवाब, जानें क्या है पूरा मामला

Jabalpur News: भाजपा विधायक संजय पाठक एक बार फिर से विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। हाईकोर्ट ने संजय पाठक को नोटिस जारी किया है।

  •  
  • Publish Date - October 31, 2025 / 09:10 PM IST,
    Updated On - October 31, 2025 / 09:10 PM IST

Jabalpur News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • भाजपा विधायक संजय पाठक एक बार फिर से विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं।
  • मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने विधायक संजय पाठक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
  • हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्ज़ाक ने भाजपा विधायक संजय पाठक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

Jabalpur News: जबलपुर: भाजपा विधायक संजय पाठक एक बार फिर से विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। एक बार फिर से विधायक संजय पाठक की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने विधायक संजय पाठक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इसी के बाद से संजय पाठक एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं।

क्या है मामला?

Jabalpur News: मिली जानकारी के अनुसार, हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्ज़ाक ने भाजपा विधायक संजय पाठक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अब्दुल रज्जाक ने संजय पाठक पर राजनैतिक दबाव से फर्जी केसों में फंसाने, खनन कारोबार के कॉम्प्टीशन में परेशान करने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

16 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

Jabalpur News: इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए जबलपुर हाईकोर्ट ने विधायक संजय पाठक को नोटिस जारी किया है और 2 हफ्ते के भीतर जवाब देने को कहा है। वहीं हाईकोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 16 दिसंबर की तारीख तय की है।

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: गहने खरीदने वालों को बड़ा झटका! एक लाख 20 हजार के पार हुआ सोना, खरीदने से पहले जानें आज का ताजा भाव 

यह भी पढ़ें: Durg News: भुइयां पोर्टल में छेड़छाड़ कर बढ़ा दिया निजी जमीन का रकबा, बैंक से लिया 36 लाख का लोन, दो आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Retirement Plans: अब रिटायरमेंट होने के बाद भी हर महीने होगी 85 हजार रुपए की कमाई, इस प्लान से खत्म हो जाएगी बुढ़ापे में पैसे की टेंशन