Retirement Plans: अब रिटायरमेंट होने के बाद भी हर महीने होगी 85 हजार रुपए की कमाई, इस प्लान से खत्म हो जाएगी बुढ़ापे में पैसे की टेंशन

Retirement Plans: अब रिटायरमेंट होने के बाद भी हर महीने होगी 85 हजार रुपए की कमाई, इस प्लान से खत्म हो जाएगी बुढ़ापे में पैसे की टेंशन

  •  
  • Publish Date - October 31, 2025 / 08:15 PM IST,
    Updated On - October 31, 2025 / 08:23 PM IST

Retirement Age Plans | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • SIP और SWP से रिटायरमेंट में नियमित और सुनिश्चित आय संभव
  • 30 साल की उम्र से 5000 रुपये महीने निवेश करने पर 55 साल में 85 लाख रुपये का कॉर्पस
  • SWP के जरिए 26 साल तक हर महीने 85,000 रुपये की मासिक आय सुनिश्चित

नई दिल्ली: Retirement Plans रिटायरमेंट का पल हर किसी के लिए खास होता है। रोज रोज की नौकरी से छुटकारा पाने के बाद व्यक्ति को सुकुन महसूस होता है। लेकिन खुशी के साथ साथ हमेशा उनके मन में एक ही सवाल उठता है कि घर का खर्च कैसे चलेगा? लेकिन अब आपको सोचने की जरूरत नहीं है। अगर आप भी रिटायरमेंट हो गए हैं या होने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए है।

Retirement Plans आज हम आपको एक ऐसे प्लान बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके आप रिटायरमेंट होने के बाद आपके घर के खर्चें की टेंशन खत्म हो जाएगी। इस प्लान से आप रेगुलर इनकम पा सकते हैं और आराम से रिटायरमेंट में भी आपका घर चल सकता है। सबसे पहले ये समझना होगा कि इसके लिए कौन सी स्कीम चुननी होगी? कितना इंवेस्टमेंट करना होगा और कितने साल तक अपना इंवेस्टमेंट जारी रखना होगा।

अगर आप 30 साल की उम्र से 5000 रुपये महीने की एसआईपी शुरू करें, तो 55 साल की उम्र में रिटायरमेंट लेकर अगले 26 साल तक 85,000 रुपये महीने की इनकम उठा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

SIP और SWP क्या हैं?

SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, एक ऐसी योजना है जिसमें आप हर महीने निश्चित राशि म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं। अगर आप छोटे निवेश भी कर रहे हैं तो आप लंबे समय बाद बड़ा कॉर्पस बना सकते हैं। क्योंकि Mutual Fund में औसतन 12% सालाना रिटर्न मिलता है।

वहीं SWP का मतलब सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान है, जहां आप एकमुश्त राशि निवेश कराते हैं और फिर इस निवेश से नियमित मासिक या तिमाही आय प्राप्त करते हैं। रिटायरमेंट की प्लानिंग के लिए सबसे पहले SIP से फंड जमा करना जरूरी होता है और उसके बाद उस फंड को SWP में बदलकर नियमित आय शुरू की जा सकती है।

25 साल तक 5000 रुपये महीने की SIP

अगर आप 25 साल तक हर महीने पांच हजार रुपए की SIP करते हैं तो आपको साल में 12% के हिसाब से रिटर्न आपके पास 85,11,033 रुपये जमा हो जाएंगे। इसमें 15,00,000 रुपये आपकी निवेश राशि और 70,11,033 रुपये आपको ब्याज मिलेगी। अगर आप 30 साल की उम्र से यह निवेश शुरू करते हैं, तो 55 साल की उम्र में आपके पास 85,11,033 रुपये होंगे।

कैसे बनेगी 85,000 रुपये की मासिक आय?

अब इस 85 लाख रुपये को आप SWP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं और आप इसे सालाना 12% रिटर्न की उम्मीद करें, तो इस फंड से आप रिटायरमेंट के बाद लगभग 26 साल तक हर महीने 85,000 रुपये की नियमित आय प्राप्त कर सकते हैं। इस निवेश में आप 26 साल में कुल 2,65,20,000 रुयपे रेगुलर इनकम के रूप में ले चुके होंगे।

इन्हें भी पढ़े:-

SIP और SWP में क्या अंतर है?

SIP में आप निवेश करते हैं और फंड बढ़ाते हैं, SWP में उस फंड से नियमित आय प्राप्त करते हैं।

रिटर्न की दर कितनी मानकर योजना बनानी चाहिए?

म्यूचुअल फंड में औसतन 12% सालाना रिटर्न की उम्मीद रखी जा सकती है।

कितने साल तक SIP करनी चाहिए?

कम से कम 25 साल तक नियमित SIP करना लाभकारी है।