Gold Rate Today: गहने खरीदने वालों को बड़ा झटका! एक लाख 20 हजार के पार हुआ सोना, खरीदने से पहले जानें आज का ताजा भाव

Gold Rate Today: गहने खरीदने वालों को बड़ा झटका! एक लाख 20 हजार के पार हुआ सोना, खरीदने से पहले जानें आज का ताजा भाव

  •  
  • Publish Date - October 31, 2025 / 08:49 PM IST,
    Updated On - October 31, 2025 / 10:05 PM IST

Gold Rate Today / Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 1,25,600 रुपये तक पहुंचा
  • चांदी के दाम में गिरावट, अब 1,53,000 रुपये प्रति किलोग्राम
  • डॉलर की कमजोरी और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के कारण सोने में सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी

नयी दिल्ली: Gold Rate Today सोने के दाम शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में 2,200 रुपये की तेज बढ़त के साथ 1,25,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि सोने के दाम में यह तेजी थोक खरीदारों और आभूषण विक्रेताओं की नई खरीद के कारण आई है।

Gold Rate Today बृहस्पतिवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,23,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके साथ, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 2,200 रुपये बढ़कर 1,25,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी कर सहित) पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 1,22,800 रुपये प्रति 10 ग्राम था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सुमिल गांधी ने कहा, “सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोने में तेजी आई, जिसका प्रमुख कारण डॉलर के मुकाबले रुपये में आई कमजोरी रही।”

इस बीच, चांदी के भाव 2,000 रुपये घटकर 1,53,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी कर सहित) रह गए। पिछले सत्र में यह 1,55,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। गांधी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच हुई उच्चस्तरीय बैठक सकारात्मक माहौल में समाप्त होने के बावजूद दोनों बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच दीर्घकालिक प्रतिस्पर्धा को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं। इस अनिश्चितता के चलते सोने में सुरक्षित निवेश की मांग फिर बढ़ गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 0.52 प्रतिशत गिरकर 4,003.49 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जबकि चांदी मामूली बढ़त के साथ 48.97 डॉलर प्रति औंस पर रही।

इन्हें भी पढ़े:-

आज सोने का भाव कितना है?

10 ग्राम सोने का भाव 1,25,600 रुपये पर पहुंच गया है।

सोने की बढ़त का कारण क्या है?

थोक खरीदारों और आभूषण विक्रेताओं की नई खरीद, साथ ही रुपये की कमजोरी और वैश्विक अनिश्चितता।

चांदी का वर्तमान भाव क्या है?

चांदी का भाव 1,53,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी कर सहित) है।