27 फीसदी OBC आरक्षण मामले पर रोक बरकरार, जबलपुर हाईकोर्ट में 30 सितंबर को होगी अगली सुनवाई

27 percent OBC reservation case : राज्य सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पक्ष रखा।

  •  
  • Publish Date - September 20, 2021 / 03:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

27 percent OBC reservation case

जबलपुर। 27 फीसदी OBC आरक्षण मामले में आज जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। CJ की बेंच में करीब 40 मिनट सुनवाई हुई। राज्य सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पक्ष रखा। अभिषेक मनु सिंघवी और इंदिरा जयसिंह ने OBC आरक्षण बढाने के पक्ष में अपना पक्ष रखा।

Read More News: 4 अक्टूर तक रहेगा लॉकडाउन, तीसरी लहर के मद्देनजर इस राज्य की सरकार ने जारी किया निर्देश

जिसके बाद कोर्ट ने एक बार फिर मामले में रोक बरकरार रखते हुए 30 सितंबर को अलगी सुनवाई करने का फैसला लिया।

Read More News: बाल-बाल बचे तीन भाजपा विधायक, सामने से आ रही गाड़ी से हुई कार की टक्कर

CJ का कहना है कि विस्तृत सुनवाई के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा। वहीं OBC मामले की सुनवाई के लिए स्पेशल बैंच गठित हो। 30 तारीख को OBC मामले के साथ इन्टरवीनर की एप्लिकेशन पर भी सुनवाई होगी।

Read More News: शराब पीकर प्रेमिका के घर पहुंचा प्रेमी, लेकिन बिस्तर पर युवती की जगह मिली उसकी मां, जानिए फिर क्या हुआ?