Reported By: Vijendra Pandey
,Agniveer Bharti Exam 2024
जबलपुर। MP Agniveer Bharti: सेना में जाने का सपना देख रहे युवाओं के खुशखबरी साबित हो सकती है ये खबर। एक बार फिर में सेना अग्निवीरों की भर्ती होगी। जिसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू होगी। जिसके माध्यम से इच्छुक उम्मीदवार इसमें अपना आवेदन कर सकते हैं। जिसमें रजिस्ट्रेशन के बाद परीक्षा की तारीख घोषित की जाएगी।
MP Agniveer Bharti: बता दें कि छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश में भी अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिसके तहत युवाओं को सेना में जाने का मौका दिया जाएगा। एक बार फिर जबलपुर में सेना में अग्निवीरों की भर्ती फिर होगी, जिसकी भर्ती प्रक्रिया फरवरी में शुरू की जाएगी और 8 फरवरी से इसका रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बाद ही भर्ती की तारीख घोषित होगी। वहींं ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम और फिज़िकल टेस्ट में चुने गए युवा अग्निवीर बनेंगे।