This browser does not support the video element.
BJP leaders and Yagya committee clashed during Ram Mahayagya: जबलपुर। जिले के माढ़ोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेनीखेड़ा में प्रारंभ हुए श्री राम महायज्ञ में भाजपा पूर्व जिला ग्रामीण अध्यक्ष और यज्ञ समिति के सदस्यों के बीच पहले विवाद हुआ और फिर लात घूसों के साथ लाठी डंडों से मारपीट भी हो गई। पूरे घटनाक्रम के अलग अलग वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।
भाजपा नेता पूर्व जिलाध्यक्ष शिव पटेल अपने पुत्र अतुल पटेल के साथ यज्ञ स्थल पर पहुंचे थे और तभी यज्ञ की शोभायात्रा के दौरान भाजपा नेता के पुत्र और समिति सदस्यों के बीच कार अंदर ले जाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि बात मारपीट पर आ गई। विवाद और गालीगलौज के बीच भाजपा नेता और उनके पुत्र द्वारा समिति के सदस्य राहुल यादव के साथ मारपीट की गई, जिसके बाद समिति के सदस्यों ने भी भाजपा नेता और उनके पुत्र के साथ मारपीट कर दी। पूरे घटनाक्रम को वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और मारपीट के अलग अलग वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गए।
READ MORE: Sagar News: मेडिकल कॉलेज में ऐसा काम कर रहा था कर्मचारी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
घटना के चार अलग-अलग वीडियो में पहले भाजपा नेता और उनके पुत्र द्वारा डंडों से मारपीट की गई, जिसके बाद समिति के सदस्यों ने भी भाजपा नेता और पुत्र के साथ मारपीट की है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाद को शांत कराया। जिसके बाद यज्ञ की शोभायात्रा आगे बढ़ सकी, वहीं पुलिस द्वारा भाजपा नेता शिव पटेल की शिकायत पर मारपीट करने के मामले में राहुल यादव और अन्य साथियों पर मामला दर्ज कर लिया गया। जिसके विरोध में समिति के पचासों सदस्य बड़ी संख्या में माढ़ोताल थाना पहुंचे और भाजपा नेता पर भी मामला दर्ज करने की मांग करने लगे। फिलहाल पुलिस अब दोनों पक्षों की शिकायत पर मामले की जांच करने की बात कह रही है।