बीजेपी सांसद के निशाने पर कांग्रेस का वचन पत्र, किसानों की कर्जमाफी का मुद्दा बनाकर कह दी ऐसी बात

कांग्रेस के वचन पत्र पर बीजेपी सांसद ने साधा निशाना:BJP MP Rakesh Singh targeted the promissory note of Congress

  •  
  • Publish Date - April 17, 2023 / 03:15 PM IST,
    Updated On - April 17, 2023 / 03:15 PM IST

BJP MP Rakesh Singh targeted Rahul Gandhi

BJP MP Rakesh Singh targeted the promissory note of Congress : जबलपुर। जबलपुर में सांसद राकेश सिंह ने कांग्रेस वचन पत्र समिति की बैठक पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी अपने वचनों का नहीं किया पालन। क्योंकि बीते चुनाव में कांग्रेस ने घोषणा की और राहुल गांधी से भी घोषणा करवाई थी कि किसानों का कर्ज माफ करेगें,युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देगें,लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और आज नतीजा सबके सामने है,जनता को धोखा दिया था तो कांग्रेस को जनता ने सबक सिखाया,लेकिन एक बार फिर कांग्रेस वचन पत्र बनाकर फिर से जनता को धोखा देने की कोशिश कर रही है।

read more : Jabalpur News : राज्यसभा सांसद ने कांग्रेस के वचन पत्र को बताया ठग पत्र, कहा- ‘जनता को अब ठग पत्र नहीं बल्कि कार्य पत्र चाहिए’ 

BJP MP Rakesh Singh targeted the promissory note of Congress : अब मध्यप्रदेश की जनता कांग्रेस के झांसे में आने वाली नहीं है,क्योंकि कांग्रेस सालो पहले नारा देती थी,गरीबी हटाओ,लेकिन गरीब हट गए,पर गरीबी नहीं हटी,जबकि बीजेपी ने केंद्र सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं के जरिए प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने का काम किया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में गरीबो का जीवन स्तर बेहतर हो रहा है।

read more : Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन योजना बहाल करेगी सरकार… वचन पत्र में कांग्रेस ने शामिल किये ये बड़े मुद्दे

इसके साथ ही राकेश सिंह ने कांग्रेस सरकार बनने पर सेन आयोग के गठन और भोजपुरी समाज को जमीन आवंटित करने के ऐलान पर कहा कि कांग्रेस पूरे समय नींद में रहती है। जैसे ही बीजेपी सरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में कोई काम शुरू करती है,वैसे ही कांग्रेस होड़ लगाने लगती है। भाजपा की नकल करती है लेकिन कांग्रेस को चाहिए कि नकल करने के लिए भी दिमाग की जरूरत होती है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें