Jabalpur News
जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित सोनोग्राफी सेंटर पर छापा मारा है। भ्रूण परीक्षण करने वाले इस सेंटर को तुरंत सील कर दिया गया। यह मामला चौकीताल स्थित MM X-ray एंड सोनोग्राफी सेंटर का बताया जा रहा है।
जांच में सेंटर से जुड़ी भूमि संबंधी अनियमितताएं भी पाई गई हैं। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच शुरू कर दी है। दरअसल चौकीताल में संचालित यह सेंटर सिर्फ सामान्य सोनोग्राफी सेंटर नहीं था, बल्कि अवैध रूप से भ्रूण परीक्षण केंद्र के रूप में काम कर रहा था। यहाँ न केवल स्थानीय बल्कि अन्य जिलों से भी महिलाएं लिंग परीक्षण के लिए आती थीं।
जब प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना मिली तो तत्काल छापा मारा गया। कार्रवाई के दौरान सेंटर को सील कर दिया गया और संचालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच में यह भी पता चला कि सेंटर की जमीन से संबंधित कई अनियमितताएं हैं। प्रशासन इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहा है और आगे की कार्रवाई जारी है।