Jabalpur Crime: एकतरफा प्यार में खून की होली! स्कूल जाती छात्रा को कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट, सिरफिरे आशिक की हैवानियत से दहला गांव

Jabalpur Crime: एकतरफा प्यार में खून की होली! स्कूल जाती छात्रा को कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट, सिरफिरे आशिक की हैवानियत से दहला गांव

  • Reported By: Dharam Goutam

    ,
  •  
  • Publish Date - August 5, 2025 / 11:46 PM IST,
    Updated On - August 5, 2025 / 11:48 PM IST

Jabalpur Crime/Image Source: IBC24

जबलपुर: Jabalpur News: जीवन में कोई भी चीज़ अगर एकतरफा हो, तो वह कई बार खतरनाक साबित होती है और जब बात मोहब्बत की हो तो मामला कई बार अपराध की सीमाएं लांघ जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ मध्यप्रदेश के जबलपुर ज़िले में जहां एक सिरफिरे युवक ने एकतरफा इश्क़ में एक नाबालिग छात्रा की नृशंस हत्या कर दी। Jabalpur Crime

Read More: पति और पत्नी को थाना प्रभारी देता है थर्ड डिग्री, महिला का आरोप- पति को करंट लगाया, फिर सादे कागज़ पर साइन कराए

Jabalpur Crime:  घटना जबलपुर के सकरा गांव की है जहां 22 वर्षीय युवक राकेश रैकवार ने एक 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की को अपना एकतरफा प्यार बना लिया। नाबालिग लड़की बार-बार उसके प्रस्तावों को ठुकरा रही थी और आए दिन वह युवक की हरकतों से परेशान रहती थी। लड़की ने कई बार युवक को चेतावनी दी कि वह उसके बारे में घर वालों को बताएगी और पुलिस में शिकायत करेगी लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। दो दिन पहले जब लड़की स्कूल जा रही थी तब राकेश ने फिर उसे रास्ते में रोककर शादी के लिए दबाव बनाया। जब लड़की ने इंकार किया तो उसने जान से मारने की धमकी दी और वहां से चला गया। 4 और 5 अगस्त की दरमियानी रात को, जब नाबालिग अपनी छोटी बहन के साथ घर में सो रही थी उसी समय राकेश रैकवार कुल्हाड़ी लेकर घर में घुस गया। उसने सो रही किशोरी के सिर पर कई बार वार कर उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया और फिर मौके से फरार हो गया।

Read More: वर्दी में जाम छलकाते नजर आया प्रधान आरक्षक, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप, अधिकारी ने कह दी ये बड़ी बात

Jabalpur Crime:  इस खौफनाक वारदात की गवाह बनी मृतका की छोटी बहन, जो पास में ही सो रही थी। उसने अपनी आंखों के सामने बहन की हत्या होते देखी। आरोपी के भागते ही उसने चीख-पुकार मचाई और परिजनों को जगाया। परिजन तुरंत किशोरी को अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद की। पुलिस ने परिजनों की शिकायत और छोटी बहन के बयान के आधार पर आरोपी राकेश रैकवार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, आरोपी को जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।

Read More: सरकारी आवास में चिकित्सा अधिकारी की संदिग्ध हालात में मौत, इस हाल में बिस्तर पर मिला शव, इलाके में फैली सनसनी

Jabalpur Crime:  नासमझी और कच्ची उम्र के इश्क़ का खौफनाक अंजाम एक बार फिर सामने आया है। एकतरफा प्यार के जुनून में एक बेटी की ज़िंदगी छिन गई। अब पुलिस भले ही आरोपी को सलाखों के पीछे डाल दे, लेकिन जिसने अपनी लाड़ली को खोया है उन माता-पिता के दिल का दर्द शायद ही कभी कम हो सकेगा।