Reported By: Abhishek Sharma
,Jabalpur News:
जबलपुर।Jabalpur News: आपने महाभारत में धृतराष्ट्र को युद्ध भूमि का ब्यौरा बताने वाले संजय के बारे में सुना होगा, इसके आलावा आपने अर्जुन की एक कहानी सुनी होगी, जिसमें अर्जुन ने पानी में देखकर मछली की आंख भेद दी थी। ठीक ऐसा ही एक कारनामा आंध्रप्रदेश के रहने वाले 2 राम भक्त रामकृष्ण और मारुति जोशी कर रहे हैं। अयोध्या में भगवान रामलाल के विराजमान होने के बाद से लोग देश के कौन-कौन से दर्शन करने अयोध्या जा रहा है, कोई पैदल तो कोई साइकिल से अयोध्या पहुंच रहे है, लेकिन आंध्रा के रहने वाले रामकृष्ण और मारुति आंखों में पट्टी बांध चेहरे को काले कपड़े से ढक कर बाइक से अयोध्या का सफर तय कर रहे हैं।
इन दोनों राम भक्तों ने 23 फरवरी को साउथ से यात्रा शुरू की है, जो 2 मार्च को अयोध्या में खत्म होगी। इस दौरान रामकृष्ण और मारुति करीब 2 हजार किलो मीटर का सफर तय करेंगे। आंखों में काली पट्टी बांधकर यात्रा कर रहे रामकृष्ण और मारुति का मकसद आज की युवा पीढ़ी को भगवान राम के जीवन से परिचय करने के साथ वेद और पुराणों का महत्व बताना है।
Jabalpur News: हालांकि आमतौर पर इतनी लंबी बाइक चलाने के दौरान कई तरह की परेशानियों का सामना लोगों को करना पड़ता है लेकिन रामकृष्ण और मारुति का कहना है कि भगवान राम की कृपा से उन्हें इस दौरान किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है और बड़े ही आराम से उन्होंने आंध्र से लेकर जबलपुर तक का सफर तय किया है।