jabalpur news/ image source: IBC24
Jabalpur News: जबलपुर: जबलपुर में पुलिस ने एक अनोखे तरीके से चल रही शराब तस्करी का खुलासा किया है। मामला रांझी थाना क्षेत्र का है, जहाँ एक युवक फूड डिलीवरी बॉय बनकर शराब की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने जब युवक को रोका और जांच की, तो उसके फूड कंटेनर से 339 पाव अवैध शराब की बोतलें बरामद हुईं। आरोपी युवक स्विगी की यूनिफॉर्म पहनकर शराब की सप्लाई कर रहा था, जिससे किसी को शक न हो सके।
Jabalpur News: रांझी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके पर आरोपी को गिरफ्तार किया और वाहन से शराब की पूरी खेप ज़ब्त कर ली। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी किन इलाकों में शराब की सप्लाई करता था और इसके पीछे कौन-सा गिरोह काम कर रहा है।
Jabalpur News: प्राथमिक जांच में पता चला कि आरोपी लंबे समय से इस तरीके से शराब सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी शराब को होम डिलीवरी के बहाने ग्राहकों तक पहुंचाता था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि उसके साथ और कौन-कौन लोग इस अवैध कारोबार में शामिल हैं।
इन्हें भी पढ़ें :-