PM Modi Bihar Visit
PM Modi’s Visit to Jabalpur : जबलपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। एमपी में भी सभी प्रत्याशी जोरशोर से प्रचार प्रसार में जुटे हुए है। तो वहीं राज्य में जनता को साधने के लिए बड़े नेताओं का आने का सिलसिला भी जारी है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव को देखते हुए महाकौशल की जनता को साधने के लिए 07 अप्रैल को जबलपुर दौरे पर आने वाले है। जहां शाम 6 बजे बड़ा फुहारा चौक से मिलौनीगंज तक रोड शो करेंगे। इस रोड शो की लंबाई करीब 2 किमी होगी। पीएम मोदी रोड शो के जरिए भाजपा को वोट देने की अपील करेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री जबलपुर में भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे के समर्थन के लिए रोड शो करेंगे। दुबे पहली बार चुनाव लड़ रहे है। इस सीट पर 1996 से भाजपा जीतते आ रही है। वहीं, बालाघाट में भी पहली बार की प्रत्याशी भारती पारधी भाजपा की प्रत्याशी है। प्रधानमंत्री बालाघाट में 9 अप्रैल को जनसभा को संबोधित करेंगे। दोनों ही सीट पर पार्टी प्रत्याशियों के नए होने के चलते कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है। बालाघाट की रैली से प्रधानमंत्री मंडला और छिंदवाड़ा के मतदाताओं को भी साधेंगे।
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला दौरा होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री ने 11 फरवरी को झाबुआ में जनसभा को संबोधित किया था। प्रदेश में पहले चरण में 6 लोकसभा सीट सीधी, शहडोल, जबलपुर, बालाघाट, मंडला और छिंदवाड़ा सीट पर चुनाव है। यहां पर 19 अप्रैल को मतदान होगा और 4 जन को रिजल्ट आएगा।