Reported By: Dharam Goutam
,Jabalpur News
जबलपुर।Jabalpur News: जबलपुर के सिहोरा में एक स्वीट्स बेकरी की दुकान में चिप्स लेने गए एक ग्राहक ने चिप्स पर एक्सपायरी डेट को देखकर दुकानदार पर जहां नाराजगी जाहिर कि तो साथ ही खाद्य विभाग की टीम को बुलाकर दुकान की जांच भी करवा दी जिसमे भारी मात्रा में दुकान में रखे एक्सपायरी डेट की चिप्स और नमकीन बिस्किट बरामद की गई। दरअसल, सिहोरा के गढ़िया मोहल्ला निवासी शशिकांत यादव अपने बच्चों के लिए चिप्स लेने नरेंद्र स्वीट्स गया था जहां उन्होंने जब चिप्स पर एक्सपायरी डेट देखी तो वो 2023 में निकल चुकी थी उसके बावजूद भी दुकानदार चिप्स को धडल्ले से बेच रहा था।
Jabalpur News: यह सब देखकर शशिकांत दुकानदार पर नाराज हुआ और उन्होंने वहां से खाद्य विभाग की टीम को इस बात की सूचना दी जिसके घंटों बाद जब खाद्य विभाग की टीम जबलपुर से सिहोरा पहुंची और पूरी दुकान में रखे खाद्य पदार्थों को जांच की गई तो दो बड़े कार्टून से अधिक मात्रा में एक्सपायरी डेट की चिप्स और नमकीन बिस्किट बरामद हुई। जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने सभी खाद्य पदार्थों का सैंपल लेते हुए रिपोर्ट तैयार कर कोर्ट में पेश करने की बात कही।