Nisha Bangre joins Congress
जबलपुर। डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। इस्तीफा मंजूर नहीं करने के खिलाफ दायर निशा की याचिका और सरकार की अपील पर आज गुरुवार को जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। लेकिन, आज भी डिप्टी कलेक्टर निशा बाँगरे को राहत नहीं मिली। अगले हफ्ते मामले की सुनवाई तय की गई है। HC ने राज्य सरकार को निशा बाँगरे के इस्तीफ़े और चार्जशीट पर निर्णय लेने का निर्देश दिया है। वहीं, इस मामले में अधिवक्ता विवेक तनखा का बयान सामने आया है।
अधिवक्ता विवेक तनखा ने कहा कि सरकार जानबूझकर मामले में लेट लतीफ़ी कर रही है। अब तो चुनाव आचार संहिता जारी है। आख़िर किसके कहने पर सरकार अपील पेश कर रही है। अगर दो दिनों के अंदर इस्तीफ़े पर फ़ैसला नहीं लिया गया तो सोमवार को निर्वाचन आयोग में शिकायत पेश की जाएगी। हम ये पूरा मामला SC भी ले जा सकते हैं।
बता दें कि डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने पद से इस्तीफा दिया था। लेकिन, उनके इस इस्तीफे को मंजूरी नहीं मिली थी जिसे लेकर निशा बांगरे ने मंजूरी की मांग करते हुए पैदल यात्रा शुरू की थी। वह सीएम हाउस जाना चाहती थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक लिया। इसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता भी उनके साथ शामिल हो गए और निशा बांगरे को रोके जाने का विरोध दर्ज करने लगे। इसके बाद निशा बांगरी को गिरफ्तार कर लिया गया था।