Pet cat Chinu loves to travel around the city on a bike ride.
Pet cat Chinu loves to travel around the city on a bike ride: जबलपुर। घरों में पलने वाले पालतू पशुओं के अजब गजब शौक तो आपने कई बार देखे होंगे, लेकिन जबलपुर की एक बिल्ली के शौक के बारे में सुनकर आप भी चौंक पड़ेंगे। दरअसल, जबलपुर के रहने वाले शाहबाज आलम के घर पर पलने वाली बिल्ली अपने अजब शौक के लिए जानी जाती है। पर्शियन प्रजाति की यह बिल्ली बाइक पर सवारी का शौक रखती है। शहर की सुनसान से लेकर भीड़भाड़ वाली सड़कों पर जब भी शाहबाज़ अपनी पर्शियन बिल्ली को लेकर बाइक पर निकलते हैं तो देखने वाले देखते ही रह जाते हैं।
बिल्ली का बाइक पर भ्रमण, जबलपुर की सड़कों पर ऐसी तस्वीरें अब आम हो गई है। पर्शियन प्रजाति की यह बिल्ली अपने अजीब शौक लिए जानी जाती है। दरअसल, इस बिल्ली को बाइक पर सवारी करने में खासा मजा आता है। यही वजह है कि 8 माह की इस क्यूट बिल्ली को जब भी बाइक पर सवारी की इच्छा होती है तो यह अपने मालिक को परेशान करने लगती है। जबलपुर के अधारताल इलाके में रहने वाले शाहबाज आलम को बिल्ली पालने का बचपन से ही शौक है। उन्हें पर्शियन प्रजाति की यह बिल्ली तोहफे में मिली थी शहबाज इस क्यूट बिल्ली का भरपूर ख्याल रखते हैं।
चीनू नाम की यह बिल्ली जब भी शहबाज को परेशान करने लगती है, तो वह समझ जाते हैं कि उसे बाइक की सवारी की इच्छा हो रही है फिर वे तत्काल अपनी बाइक निकालकर चीनू को सामने बैठाते हैं और उसे शहर का भ्रमण कराने निकल पड़ते हैं। शहर की सुनसान सड़कें हो या फिर भीड़भाड़ वाले इलाके, तेज रफ्तार बाइक चलती रहती है और बिल्ली पूरे संतुलन के साथ पेट्रोल की टंकी पर बैठकर शहर के नजारे देखने लगती है। बाइक पर सवारी करती बिल्ली पर लोगों की नजरें बरबस ही टिक जाती हैं। सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि पहले से ही बेहद क्यूट इस बिल्ली की आंखें भी अलग-अलग रंग की है। एक आंख का रंग सफेद है तो दूसरा भूरे रंग का है, आंखों की यही खासियत चीनू को सबसे अलग बनाती है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें