Woman who cheated young man of 10 lakhs arrested from Itarsi
जबलपुर। जबलपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर ठगने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला को इटारसी से अरेस्ट किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मेट्रीमोनियल साईट से युवक महिला के संपर्क में आया था। युवक ने महिला पर 10 लाख रुपए का ठगी का आरोप है।
बता दें कि जबलपुर की मदन महल थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर 10 लाख रुपयों की ठगी करने वाली लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है। युवती का नाम श्वेता तिवारी है, जिसने मैट्रीमोनियल साईट के जरिए जबलपुर के एक युवक विकास तिवारी को शादी के लिए संपर्क किया था। युवती ने खुद का सिलेक्शन एमपी पीएससी में होना बताया और जल्द ही एसडीएम की पोस्टिंग मिलने की बात की और जबलपुर में आकर एक किराए के मकान में रहने लगी।
युवती ने शादी की जरुरी खरीदी के नाम पर युवक से करीब 10 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। इतना ही नहीं युवती ने युवक से गृह गृहस्थी का लाखों का सामान भी खरीदवा लिया। बीते साल अगस्त माह में जब युवती रातों रात घर से गायब हो गई तो युवक ने ठगी की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी। वहीं, आज मदन महल थाना पुलिस ने आरोपी युवती श्वेता तिवारी और उसके भाई सौरभ तिवारी को इटारसी के दुलरिया गांव से गिरफ्तार कर लिया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें