Jhabua Suicide News/Image Source: IBC24
झाबुआ: Jhabua Suicide News: मध्यप्रदेश के झाबुआ के जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास क्रमांक 5 में एक 17 वर्षीय छात्र की आत्महत्या से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान ग्राम बोचका पोस्ट रोटला, तहसील रामा निवासी की हुई है। सूचना के मुताबिक रविवार को छात्र छुट्टियां बिताकर अपने घर से छात्रावास लौटा था। आज सुबह छात्रावास के कमरे में उसका शव फांसी पर लटका पाया गया।
Read More : कॉन्स्टेबल की बर्थडे पार्टी में बुलाई लड़कियां, रातभर होटल में चला प्रोग्राम, किसी ने लीक कर दिया वीडियो
Jhabua Suicide News: मौके पर पहुंची ट्राइबल सहायक आयुक्त सुप्रिया बिसेन और पुलिस अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया। कोतवाली पुलिस ने दरवाजा तोड़कर युवक का शव बाहर निकाला। प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला माना जा रहा है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। जांच अधिकारी पूरे मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं ताकि कारणों का पता लगाया जा सके।
Jhabua Suicide News: प्रथम दृष्टि में यह कदम मानसिक दबाव के चलते उठाया गया माना जा रहा है लेकिन असली वजह का खुलासा पोस्टमार्टम और जांच के बाद ही हो सकेगा। छात्रावास में छात्र की अचानक मौत से अन्य छात्रों और स्थानीय लोगों में शोक व्याप्त है। परिजन भी गहरे सदमे में हैं। प्रशासन ने मामले की जांच तेज कर दी है। यह घटना शिक्षा संस्थानों में मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता को भी एक बार फिर सामने ला रही है।