Jyotiraditya Scindia: मंच को संबोधित कर रहे थे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, तभी युवक ने कहा ‘I LOVE YOU’, अब सोशल मीडिया वायरल हुआ वीडियो

Jyotiraditya Scindia: मंच को संबोधित कर रहे थे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, तभी युवक ने कहा 'I LOVE YOU', अब सोशल मीडिया वायरल हुआ वीडियो

  •  
  • Publish Date - October 10, 2025 / 07:39 PM IST,
    Updated On - October 10, 2025 / 07:39 PM IST

Jyotiraditya Scindia | Photo Credit: IBC24

अशोकनगर: Jyotiraditya Scindia केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज मध्यप्रदेश के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने सेमरा डोंगरा, बिला खेड़ी में दो नए 33/11 के.वी. विद्युत उपकेंद्रों का शिलान्यास किया। सभा को संबोधित कर रहे थे इसी दौरान एक युवक ने दिल ​जीत लिया। युवक ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को I LOVE YOU कहा। जिसके बाद मंत्री ने भी I LOVE YOU TO कहा। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Jyotiraditya Scindia इसके बाद मंत्री ने मज़ाकिया अंदाज में कहा, “ये मोहब्बत और इश्क़ का रिश्ता है भैय्या, नहीं तो कोई और रिश्ता 15 पीढ़ी नहीं चल सकती। आजकल के जमाने में तो मोहब्बत होती है, वो भी 10 दिन नहीं चलती। ये तो 15 पीढ़ी चली है। इस पर तो किसी को गाथा लिख देनी चाहिए।”

सिंधिया के इस बयान पर सभा में मौजूद लोगों ने हंस पढ़े और ताली बजाने लगे। मंत्री ने कहा कि ‘सही है, तो ताली बजाओ। अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इन्हें भी पढ़े:-

Karwa Chauth 2025: ये एक डिश भोग में नहीं चढ़ाई, तो अधूरी रह जाएगी पूजा, जानें कैसे बनाएं चावल के फरे? 

CG Dhan Kharidi 2025 Price Latest News: इस साल इतने रुपए प्रति क्विंटल की दर से होगी धानी खरीदी, 15 नवंबर से किसान बेच सकेंगे अपनी फसल, साय कैबिनेट का अन्नदाताओं के हित में बड़ा फैसला