Jyotiraditya Scindia | Photo Credit: IBC24
अशोकनगर: Jyotiraditya Scindia केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज मध्यप्रदेश के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने सेमरा डोंगरा, बिला खेड़ी में दो नए 33/11 के.वी. विद्युत उपकेंद्रों का शिलान्यास किया। सभा को संबोधित कर रहे थे इसी दौरान एक युवक ने दिल जीत लिया। युवक ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को I LOVE YOU कहा। जिसके बाद मंत्री ने भी I LOVE YOU TO कहा। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Jyotiraditya Scindia इसके बाद मंत्री ने मज़ाकिया अंदाज में कहा, “ये मोहब्बत और इश्क़ का रिश्ता है भैय्या, नहीं तो कोई और रिश्ता 15 पीढ़ी नहीं चल सकती। आजकल के जमाने में तो मोहब्बत होती है, वो भी 10 दिन नहीं चलती। ये तो 15 पीढ़ी चली है। इस पर तो किसी को गाथा लिख देनी चाहिए।”
सिंधिया के इस बयान पर सभा में मौजूद लोगों ने हंस पढ़े और ताली बजाने लगे। मंत्री ने कहा कि ‘सही है, तो ताली बजाओ। अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।