Publish Date - August 22, 2025 / 06:18 PM IST,
Updated On - August 22, 2025 / 06:18 PM IST
Katni News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
मुर्गी फार्म में 8 फीट का अजगर मिला,
बहादुर युवती ने अकेले किया रेस्क्यू ,
सुरक्षित छोड़ा जंगल में,
कटनी: Katni News: जिले के छोटे कैलवारा गांव में स्थित एक मुर्गी फार्म में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां करीब 8 फीट लंबा और 15 किलो वजनी भारतीय अजगर (पायथन मोलुरस) दिखाई दिया। यह अजगर कई मुर्गियों को अपना शिकार बना चुका था और आराम से फार्म में डेरा जमाए बैठा था।
Katni News: इस खतरनाक अजगर को पकड़ने का साहस दिखाया कटनी की सर्प कैचर युवती अमिता श्रीवास ने। अमिता को जैसे ही सूचना मिली वे मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद अजगर पर काबू पाया। अमिता ने बताया कि यह भारतीय पायथन मोलुरस है, जिसकी लंबाई लगभग 8 फीट और वजन करीब 15 किलो है।
Katni News: उन्होंने कहा कि यह प्रजाति बेहद दुर्लभ होती है और उन्होंने इसे पहली बार पकड़ा है। अमिता ने बताया कि अजगर को काबू करने में काफी मुश्किल हुई क्योंकि उसका वजन इतना ज़्यादा था कि उठाना भी आसान नहीं था। फिलहाल अजगर को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया है।
"कटनी अजगर पकड़ने वाली लड़की" कौन है और उसने क्या किया?
अमिता श्रीवास कटनी की सर्प कैचर (साँप पकड़ने वाली) युवती हैं। उन्होंने छोटे कैलवारा गांव में एक फार्म से 8 फीट लंबे और 15 किलो वजनी अजगर को सुरक्षित पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया।
"भारतीय अजगर (Python Molurus)" क्या होता है?
यह एक दुर्लभ अजगर प्रजाति है, जो आमतौर पर भारी-भरकम और शांत स्वभाव का होता है। यह विषैला नहीं होता, लेकिन छोटे जानवरों को शिकार बना सकता है।
"अजगर फार्म में कैसे आया?"
संभवतः जंगल या आसपास के खेतों से भोजन की तलाश में वह फार्म में आ गया और कई मुर्गियों को अपना शिकार बना लिया।
क्या "अजगर को मार दिया गया"?
नहीं, अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़ा गया और उसे जंगल में छोड़ दिया गया। यह वन्यजीव संरक्षण के नियमों के तहत किया गया।
क्या "अमिता श्रीवास" पेशेवर सर्प विशेषज्ञ हैं?
जी हाँ, अमिता श्रीवास कटनी में सर्प पकड़ने और वन्यजीव संरक्षण के लिए जानी जाती हैं और कई बार सांपों को रेस्क्यू कर चुकी हैं।