Katni News: रेलवे स्टेशन पर युवक का हंगामा, ट्रेन के डिब्बों पर भागता और टावर पर चढ़कर मचाया उत्पात

कटनी से अजीबों गरीब मामला सामने आ रहा है। आज युवक ने यहां के रेलवे स्टेशन में जमकर हंगामा किया। 

  •  
  • Publish Date - September 14, 2025 / 12:11 PM IST,
    Updated On - September 14, 2025 / 12:11 PM IST

Katni News / Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कटनी के रेलवे स्टेशन पर युवक का हंगामा
  • ट्रेन के डिब्बों पर भागता और टावर पर चढ़ते दिखा युवक
  • ट्रेन के ऊपर चढ़े युवक को देख यात्री दहशत में ट्रेन से उतरे

Katni News: कटनी: मध्यप्रदेश के कटनी से आज सुबह अजीबो-गरीब मामला सामने आया। दरअसल कटनी के रेलवे स्टेशन में सुबह-सुबह युवक ने खूब हंगामा मचाया। मिली जानकारी के मुताबिक, युवक ट्रेन के डिब्बों के ऊपर भागता और टावर पर चढ़ते दिखा । युवक को देखकर ट्रेन में सवार लोग दहशत में दिखे।

Read More: Gwalior Hit and Run Case: नाबालिग कार चालक ने पुलिसकर्मी को मारी टक्कर, गंभीर हालत में ले जाया गया इलाज के लिए

ताप्ती एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ा था युवक

बता दें कि, युवक ताप्ती एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ा था। युवक की इस हरकत से ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई, कई लोग घबराकर ट्रेन से नीचे उतर आए। रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोग और सुरक्षा कर्मी भी युवक की हरकत देखकर हैरान रह गए। कई लोग युवक का वीडियो भी बनाने लगे।

Read More: Singrauli Gangrape News: दो नाबालिग लड़कियों के साथ गैंगरेप, सुनसान रास्ते में 3 दरिंदों ने किडनैप कर बनाया हवस का शिकार, फिर मोबाइल और पैसे भी लूटे

रेलवे अधिकारियों ने लिया मामला संज्ञान

घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ और मौजूद पुलिस बल मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को ट्रेन से नीचे उतारने की कोशिश की।

यह घटना कब और कहाँ हुई?

यह घटना आज सुबह कटनी रेलवे स्टेशन पर हुई।

युवक ने क्या किया था?

युवक ने ताप्ती एक्सप्रेस ट्रेन की छत पर दौड़ लगाई और रेलवे टावर पर भी चढ़ गया।

यात्रियों की प्रतिक्रिया क्या रही?

यात्रियों में दहशत फैल गई और कई लोग घबराकर ट्रेन से नीचे उतर गए।