Katni Suspicious Death: महिला से मिलने आया युवक की लॉज में रहस्यमयी मौत! एक साल पुरानी पहचान, एक रात… और कई अनसुलझे राज

महिला से मिलने आया युवक की लॉज में रहस्यमयी मौत...Katni Suspicious Death: A young man who came to meet a woman died mysteriously in a lodge

  • Reported By: Vikas Barman

    ,
  •  
  • Publish Date - May 30, 2025 / 08:14 PM IST,
    Updated On - May 30, 2025 / 08:14 PM IST

Katni Suspicious Death | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • दर्पण लॉज में युवक की संदिग्ध मौत,
  • युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से मचा हड़कंप,
  • मामले की जाँच में जुटी कुठला पुलिस,

कटनी: Katni Suspicious Death:  कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र स्थित दर्पण लॉज में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान पवन कुमार गुप्ता के रूप में की गई है। यह घटना शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है और कई सवालों को जन्म दे रही है।

Read More : Surguja Abortion Case: मौत बांट रही हैं मेडिकल दुकानें! नाबालिगों को दी गई गर्भपात की गोलियां, 48 घंटे में दो की मौत

Katni Suspicious Death:  शुरूआती जानकारी के अनुसार पवन गुप्ता दर्पण लॉज में कटनी निवासी एक महिला से मिलने आया था। युवती ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उसकी पवन से पहचान लगभग एक साल पहले हुई थी और वे दोनों संपर्क में थे। पवन के लॉज पहुंचने के कुछ समय बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

Read More : Old Vehicles Ban in Jabalpur: 15 साल पुराने वाहनों पर चलेगा बुलडोज़र! सड़क से हटाए जा रहे कमर्शियल वाहन, RTO की बड़ी तैयारी शुरू

Katni Suspicious Death:  घटना की सूचना मिलते ही कुठला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस का कहना है कि मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है और मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुट गई है। होटल स्टाफ से पूछताछ की जा रही है और लॉज में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि मौत की वास्तविक वजह का पता लगाया जा सके।

"कटनी दर्पण लॉज युवक की मौत" का कारण क्या है?

फिलहाल युवक पवन गुप्ता की मौत की वजह स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए हर पहलू से जांच शुरू कर दी है।

क्या "दर्पण लॉज मौत मामला" में किसी महिला की भूमिका है?

पुलिस के अनुसार पवन गुप्ता एक महिला से मिलने आया था, जिससे उसकी पहचान लगभग एक साल पुरानी थी। महिला से पूछताछ की जा रही है।

"कटनी लॉज मौत केस" में पोस्टमार्टम रिपोर्ट कब आएगी?

पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी लंबित है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल पाएगा।

क्या "दर्पण लॉज" के सीसीटीवी कैमरों में कुछ संदिग्ध नजर आया है?

पुलिस लॉज में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता चल सके।

"कटनी में लॉज में हुई मौत" की पुलिस जांच किस स्तर पर है?

फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है—जिसमें हत्या, आत्महत्या, या अचानक मौत जैसे पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है।