khandwa news
Khandwa News: खंडवा: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जहां एक अनियंत्रित यात्री बस सड़क किनारे बने होटल में जा घुसी। इस भीषण टक्कर में करीब 15 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को बस से बाहर निकाला। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
यह हादसा मांधाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ, जब सुबह के समय एक प्राइवेट यात्री बस यात्रियों को लेकर जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस चालक का अचानक वाहन से नियंत्रण हट गया, जिससे बस तेज रफ्तार में सड़क किनारे बने एक होटल में जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि होटल के बाहरी हिस्से की दीवार और सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। होटल में मौजूद लोग भी बाल-बाल बचे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय बस में लगभग 40 से अधिक यात्री सवार थे। अचानक हुए इस हादसे से सभी में अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची मांधाता थाना पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया और घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा।
सूत्रों के मुताबिक, बस खंडवा से बुरहानपुर की ओर जा रही थी। रास्ते में मोड़ पर चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद बस सीधी होटल में जा घुसी। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
पुलिस अधीक्षक खंडवा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बस की तेज गति और लापरवाही को हादसे का प्रमुख कारण माना जा रहा है। बस के ब्रेक फेल होने की भी संभावना जताई जा रही है, हालांकि सही कारण तकनीकी जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल बस को जब्त कर लिया गया है और होटल मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
इन्हें भी पढ़ें :-