Minister Prahlad Patel Statement: मेरे पास इस काम के लिए पैसा मांगने मत आना… मंत्री प्रहलाद पटेल का बड़ा बयान, मंच से पंच-सरपंचों को दे दी हिदायत
मेरे पास इस काम के लिए पैसा मांगने मत आना...Minister Prahlad Patel Statement: Don't come to me asking for money for this work...
- मंत्री प्रहलाद पटेल ने मंच से दिया बड़ा बयान
- मेरे पास नाली-रोड और स्टाप डैम के लिए पैसे मांगने मत आना,
- सरपंचों को संबोधित करते हुए दिया बयान,
खंडवा: Minister Prahlad Patel Statement: मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोमवार को खंडवा में आयोजित पंच-सरपंच सम्मेलन में उन्होंने पंच-सरपंचों से स्पष्ट रूप से कहा कि वे नाली, रोड, स्टॉप डेम और सीसी रोड जैसी योजनाओं के लिए पैसे की मांग करने के लिए उनके पास न आएं।
Minister Prahlad Patel Statement: मंत्री पटेल ने भ्रष्टाचार पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि राज्य में जितने स्टॉप डेम बने हैं अगर काम सही तरीके से होता तो आज कोई नदी या नाला सूखा नहीं होता। उन्होंने मनरेगा योजना में नए कामों पर रोक लगाने की भी सफाई दी। मंत्री पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि अगर काम ईमानदारी से किए गए होते, तो आज कोई नदी या नाला सूखा नहीं होता। वे उदाहरण देते हुए कहते हैं कि वे खुद कावेरी कुंड से आए थे जहां अब दिसंबर तक पानी नहीं रहता और पाइप से पानी भरने की आवश्यकता होती है।
Minister Prahlad Patel Statement: उन्होंने यह भी कहा कि उनकी नजर में राज्य की कई नदियों का हाल ऐसा ही हो चुका है और यह सब भ्रष्टाचार के कारण हुआ है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मंत्री ने पंच-सरपंचों से अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की अपील की और यह कहा कि वे केवल गढ़े मुर्दे उखाड़ने के बजाय भविष्य में बेहतर कार्य करने पर ध्यान दें।

Facebook



