Reported By: Shashikant Sharma
,Khargone News
Khargone News : मध्य प्रदेश के निमाड़ अंचल के साथ कई जिलों में इन दिनों चक्रवाती तूफान मोंथा का असर दिख रहा है। खरगोन जिले में बेमौसम बारिश हो रही है। इस बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ रखी है। खेत-खलिहानों में पानी भरा हुआ है। वहीं कई किसानों की कटी हुई फसल भीग गई है। लिहाजा किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं। वे अपनी फसलों के सुखाने के लिए निर्माणाधीन नेशनल हाईवे का सहारा ले रहे हैं। इस नेशनल हाईवे पर जगह-जगह किसानों के फसलों के ढेर दिखाई दे रहे हैं।
Khargone News बता दें कि हाईवे के इस्तेमाल से राहगीरों को किसी भी प्रकार की समस्या फ़िलहाल नहीं हो रही क्योकि धनगांव से बड़वाह तक हाइवे का निर्माण कार्य जारी है। यह पूरी तरह से अभी तैयार नहीं हुआ है जिसके चलते इस मार्ग को वाहनों के लिए नहीं खोला गया है। इस वजह से आसपास के गांवों के किसान अधूरे पड़े इस मार्ग का इस्तेमाल अपनी सैकड़ों क्विंटल गीले फसल को सुखाने के लिए कर रहे हैं।
बड़वाह बायपास पर किसानों ने मक्का फैलाकर सुखाना शुरू कर दिया है। सड़क के काले डामर पर बिछे पीले मक्के की चमक दूर से ही नजर आ रही है। यह दृश्य हाईवे पर कई जगह देखने को मिल रहा है। किसानों का मानना है कि डामरीकृत सड़क पर तेज धूप के कारण यहां फसल जल्दी सूख जाती हैं इस वजह से अब फसल को बचाने के लिए यह कदम उठाया हैं।