Khargone Crime News: सरकारी बंगलों में चोरों का अजीबोगरीब कारनामा! आधी रात तहसीलदार के घर आए चोर, फिर बैठकर कर करने लगा ये काम, हरकत देख पुलिस भी हैरान
Khargone Crime News: सरकारी बंगलों में चोरों का अजीबोगरीब कारनामा! आधी रात तहसीलदार के घर आए चोर, फिर बैठकर कर करने लगा ये काम, हरकत देख पुलिस भी हैरान
Khargone Crime News/Image Source: IBC24
- पॉश इलाके में चोरी का अनोखा मामला
- चोरों ने लड्डू खाकर नकदी चुराई
- CCTV के सामने भी नहीं रुके
खरगोन: Khargone Crime News: मध्यप्रदेश के खरगोन कोतवाली थाना क्षेत्र की पाश और सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली ऑफिसर कॉलोनी में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो सरकारी बंगलों में चोरी की घटना को अंजाम दिया, जिससे पूरी कॉलोनी में हड़कंप मच गया। अज्ञात चोरों ने उप-संचालक कृषि एस.एस. राजपूत के सरकारी बंगले में चार ताले तोड़कर प्रवेश किया। चोरों ने किचन में रखे ड्रायफ्रूट से बने लड्डू और गजक खाए और कुछ ले भी गए। वहीं तहसीलदार खुमानसिंह चौहान के आवास से भी चोरों ने हजारों रुपए नकद और अन्य सामान चोरी किया।
पॉश इलाके में चोरी का अनोखा मामला (Khargone news)
अधिकारी एस.एस. राजपूत ने बताया कि वे शनिवार रात भोपाल गए थे। सोमवार सुबह कर्मचारियों ने घर के ताले टूटे होने की सूचना दी। जब वे घर पहुंचे तो सारा सामान बिखरा हुआ मिला। अलमारियों से कपड़े फेंके हुए थे और घर में रखे लड्डू, काजू-बादाम और गजक के डिब्बे खाली मिले। पुलिस जांच के कारण फिलहाल उन्होंने चोरी गए सामान का पूरा मिलान नहीं किया है।
चोरों ने लड्डू खाकर नकदी चुराई (Khargone theft news)
Khargone Crime News: उसी कॉलोनी में तहसीलदार खुमानसिंह चौहान के निवास पर भी चोरों ने धावा बोला और आर्टिफिशियल ज्वेलरी तथा हजारों रुपये चोरी कर ले गए। अधिकारियों ने पॉश इलाके में हुई चोरी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकारी अधिकारियों के आवास होने के बावजूद चोर बेखौफ होकर चोरी कर गए। निगरानी के लिए लगे सीसीटीवी कैमरों में भी चोरों ने छेड़छाड़ की।
यह भी पढ़ें
- छत्तीसगढ़ में इंटरकास्ट शादी पर बवाल! रिटायर्ड अफसर के परिवार हुआ समाज से बहिष्कृत, बेटे की शादी के बाद… अब पुलिस ने दर्ज किया FIR
- नशे में धुत ट्रक चालक ने मचाया आतंक, खौफनाक ड्राइविंग का वीडियो वायरल, लाइव देखकर राहगीरों की सांसें थम गईं
- किसानों के लिए राहत भरी खबर… कल से काम में लौटेंगे सहकारी कर्मचारी, संघ के पदाधिकारियों ने किया बड़ा ऐलान

Facebook



