Khargone News: ‘हम भी तो लाड़ली बहना है..’ मांगे लेकर सड़कों पर उतरी महिला कार्यकर्ताओं ने सीएम शिवराज से लगाई गुहार
'हम भी तो लाड़ली बहना है..' मांगे लेकर सड़कों पर उतरी महिला कार्यकर्ताओं ने सीएम शिवराज से लगाई गुहार Women activists pleaded on the streets for demands from CM Shivraj
Women Child Development Department and Anganwadi workers came on the road with banners and posters
Women activists pleaded on the streets for demands from CM Shivraj: खरगोन। जिले में महिला बाल विकास विभाग के सैकड़ों अधिकारी-कर्मचारी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बैनर-पोस्टर लेकर सड़क पर उतरी। भीषण गर्मी के बावजूद शिवराज मामा की बहनें तपती दोपहरी में अपनी मांगों को लेकर मासूम बेटे-बेटियों को गोद में, पैदल और चादर ओढाकर रैली में हुई शामिल। कर्मचारियों ने मामाजी से कहना है, हम भी तो लाड़ली बहना है.. के नारे भी जमकर लगाए।
Read more: रिश्ता शर्मसार.. 5 साल की मुंह बोली बहन को बनाया हवस का शिकार, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
एक तरफ तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना योजना शुरू कर महिलाओं को एक-एक हजार रुपये उपलब्ध करा रहे हैं, वहीं महिला बाल विकास की हजारों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,परियोजना अधिकारी,सुपरवाइजर और पर्यवेक्षकों को मानदेय बढ़ाने, नियमित करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरना पड़ा। महिला कर्मचारी-अधिकारी जिला मुख्यालय पर बैनर-पोस्टर लेकर अपनी छोटी-छोटी बच्चियों को पैदल और गोद में लेकर तपती धूप में शामिल हुई। कई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपनी मसूमो को चादर से ढंक कर गर्मी और धुप से बचाती नजर आई।
Read more: 1 दिनों से हड़ताल पर चल रहे पंचायत सचिव, 1 सूत्री मांगों के साथ इन सचिवों पर कर रहे कार्रवाई की मांग
Women activists pleaded on the streets for demands from CM Shivraj: सुपरवाइजर और सैकड़ो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय से रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए नए कलेक्टर दफ्तर पहुंची। जहां महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, वहीं महिला बाल विकास के अधिकारी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के अवकाश पर होने से मप्र सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की महती योजना में शामिल लाडली बहना योजना का काम भी प्रभावित हो सकता है। IBC24 से शशिकांत शर्मा की रिपोर्ट

Facebook



