इंदौर, 14 फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में भोजन-पानी की तलाश में जंगल से भटककर महू स्थित सैन्य छावनी के आर्मी वॉर कॉलेज के परिसर में पहुंचा तेंदुआ शुक्रवार को पिंजरे में कैद पाया गया। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
विभाग के बचाव अभियान प्रभारी योहन कटारा ने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया कि महू के आर्मी वॉर कॉलेज में नौ जनवरी से तेंदुए की हलचल देखी जा रही थी, और इसके मद्देनजर वन विभाग ने इस सैन्य संस्थान के परिसर में झाड़ियों वाली जगह पर दो पिंजरे लगाए थे।
उन्होंने बताया, ‘‘इनमें से एक पिंजरे में चार वर्षीय नर तेंदुआ फंसा मिला। हम उसे बचाकर इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय लाए जहां चिकित्सकों की जांच में वह पूरी तरह स्वस्थ पाया गया है। अब हम उसे जंगल में छोड़ेंगे।’’
बहरहाल, आर्मी वॉर कॉलेज के परिसर में तेंदुए को बचाए जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है।
कटारा ने बताया, ’‘पिछले दो साल के दौरान हम आर्मी वॉर कॉलेज में पिंजरों की मदद से कुल चार तेंदुओं को बचाकर जंगल में छोड़ चुके हैं।’’
वन अधिकारी ने बताया कि आर्मी वॉर कॉलेज के पास जंगली इलाका है और भोजन तथा पानी की तलाश में तेंदुए अक्सर चहारदीवारी फांदकर इस सैन्य संस्थान के विशाल परिसर में आ जाते हैं।
भाषा हर्ष रंजन
रंजन