ग्वालियरः Raja Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलॉन्ग पुलिस ने सोनम रघुवंशी की पिस्टल और 5 लाख रुपये से भरा बैग रखने वाले शख्स को हिरासत में लिया है। शिलॉन्ग पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से लोकेंद्र तोमर को ग्वालियर के गांधी नगर से पकड़ा है। बताया जा रहा है कि लोकेंद्र तोमर ही वही शख्स है जिसने ना सिर्फ सोनम के लिए फ्लैट की व्यवस्था की थी बल्कि शिलोम जेम्स पर सबूतों से भरा काला बैग गायब करने का भी दबाव बनाया था।
Raja Murder Case: मिली जानकारी के अनुसार लोकेंद्र तोमर के कहने पर ही सोनम का बैग जलाया गया था। इसकी पुष्टि प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स के मोबाइल में मिली चैट से हुई है। शिलोम जेम्स ने पूछताछ में बताया है कि जिस बिल्डिंग में सोनम ठहरी थी, उसे तीन लाख रुपए प्रति माह किराए पर लिया था। वहां अलग-अलग किराएदारों को ठहराते थे। उसी के तहत सोनम को भी फ्लैट दिया था। सोनम की गिरफ्तारी के बाद लोकेंद्र ने शिलोम पर दबाव बनाया था कि फ्लैट से तुरंत बैग हटाकर उसे जला दिया जाए। उसी बैग में राजा और सोनम के मोबाइल फोन सहित कई अहम सबूत थे। पुलिस अब जले हुए बैग से जो सामान जब्त हुआ है, उसकी फोरेंसिक जांच कराई जाएगी। यह भी पता लगाया जाएगा कि बैग के साथ-साथ और क्या-क्या जलाया गया है।
राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी, राज कुशवाह समेत पांच आरोपियों को शिलॉन्ग पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। तीन आरोपी इंदौर, एक बीना जबकि सोनम गाजीपुर में मिली थी। इसके बाद शिलॉन्ग पुलिस की एसआईटी ने शिलोम जेम्स और बलवीर सिंह को पकड़ा है। इस मामले में अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। शिलोम जेम्स बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर है। ब्रोक्रेज पर फ्लैट देने का काम करता है। उसने बताया था कि यह फ्लैट विशाल चौहान ने अपने नाम से किराए पर लिया था। इसके लिए 30 मई को तीन महीने का किराया 51 हजार रुपए एडवांस दिया था। वहीं, बलवीर अहिरवार चौकीदारी और कारपेंटर का काम करता है।