लग्जरी लाइफ स्टाइल बना नाबालिग के जान का दुश्मन, दोस्तों ने ही पहले किया अपरहण फिर..

लग्जरी लाइफ स्टाइल बना नाबालिग के जान का दुश्मन, दोस्तों ने ही पहले किया अपरहण फिर.. Luxury lifestyle becomes enemy of minor's life

  •  
  • Publish Date - August 21, 2022 / 11:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

सिंगरौलीः मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में अपहरण के बाद एक नाबालिग की हत्या के मामले में पुलिस 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। दरअसल एक अच्छी लाइफ स्टाइल सिंगरौली के एक नाबालिग बच्चे के लिए जान की दुश्मन बन गई और पैसों के लालच में उसके 3 दोस्तों ने अरमान अहमद का अपहरण कर छत्तीसगढ़ के सूरजपुर तक ले गए।

यह भी पढ़ेंः  नदी में नहाने के दौरान बच्चे के सिर में घुसा “दिमाग खाने वाला कीड़ा”, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

इसके बाद मारपीट कर उससे मोबाइल गाड़ी औऱ रुपए छीनकर उसे 1200 फीट की खाई में ढकेल कर उसकी हत्या कर दी और खुद को नक्सली बताकर अरमान के पिता से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी। पुलिस ने घटना के 3 दिन बाद पूरा खुलासा किया और हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ेंः  इन 25 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद, लगाया गया धारा-144, इस वजह से सरकार ने लिया फैसला

पुलिस का घने जंगलों से डेड बॉडी रिकवर करने का भी वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सब बरामद किया है।