भोपाल, 11 मार्च (भाषा) कांग्रेस विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राज्य सरकार पर सरकारी पदों की रिक्तियों पर सांप की तरह कुंडली मारकर बैठने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को मध्यप्रदेश विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस सदस्य प्लास्टिक के सांप लिये हुए थे।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक टोकरियों में प्लास्टिक के सांप लेकर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने इकट्ठा हुए और नारेबाजी करने लगे। उन्होंने राज्य सरकार पर युवाओं को नौकरियां देने में नाकाम रहने का आरोप लगाया।
सिंघार ने दावा किया कि युवा नौकरियों के लिए दर-दर भटक रहे हैं, जबकि सरकार ने पुलिस, शिक्षा, सिंचाई और स्वास्थ्य विभागों में भर्तियां रोक दी है।
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा सरकार राज्य के बेरोजगार युवाओं को सांप की तरह डस रही है। यह सरकार पदों की रिक्तियों पर सांप की तरह कुंडली मारकर बैठी है। इसलिए हमने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को जगाने के लिए यह सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया।’’
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि अकेले शिक्षा विभाग में 70 हजार से अधिक पद खाली हैं, लेकिन सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है।
भाषा दिमो खारी
खारी