Cash Seizure in MP/ image source: IBC24
Cash Seizure in MP: इंदौर: इंदौर में पुलिस की नियमित चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में नकद राशि पकड़े जाने से हड़कंप मच गया। शहर में चल रही वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली, जिसमें वाहन की डिक्की से 1 करोड़ 18 लाख रुपए की नकद धनराशि बरामद की गई।
यह राशि तीन व्यक्तियों द्वारा एक वाहन में छिपाकर ले जाई जा रही थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, चेकिंग के दौरान वाहन सवारों की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर जब तलाशी ली गई तो डिक्की के अंदर बैग में रखी भारी मात्रा में नकदी मिली।
Cash Seizure in MP: मौके पर मौजूद पुलिस ने जब तीनों व्यक्तियों से इस रकम के संबंध में वैध दस्तावेज और जानकारी मांगी, तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पूछताछ में तीनों यह स्पष्ट नहीं कर पाए कि इतनी बड़ी रकम कहां से लाई गई और किस उद्देश्य से ले जाई जा रही थी। इसके साथ ही नियमानुसार आयकर विभाग को इस पूरे मामले की सूचना दे दी गई है, ताकि आगे की जांच की जा सके।
Cash Seizure in MP: पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आयकर विभाग द्वारा अब यह जांच की जाएगी कि रकम वैध है या अवैध। फिलहाल तीनों व्यक्तियों से पूछताछ जारी है और उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं।