मप्र: पटाखों के फटने से खाली मकान जलकर राख हुआ

मप्र: पटाखों के फटने से खाली मकान जलकर राख हुआ

  •  
  • Publish Date - May 9, 2025 / 08:49 PM IST,
    Updated On - May 9, 2025 / 08:49 PM IST

मुरैना (मप्र), नौ मई (भाषा) मुरैना जिले के जौरा कस्बे में शुक्रवार दोपहर एक खाली मकान उसके अंदर रखे पटाखों के फटने से जलकर खाक हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

पुलिस उपमंडल अधिकारी नितिन बघेल ने बताया कि यहां से 22 किलोमीटर दूर घनी आबादी वाले इस्लामपुरा इलाके में पटाखों के फटने से दहशत फैल गई।

उन्होंने बताया कि धमाकों की आवाज सुनकर आसपास के घरों के लोग बाहर निकल आए।

अधिकारी के अनुसार यह खाली मकान मुन्ना खान का था, जो सड़क के उस पार रहता है। पटाखों के फटने के बाद मकान में आग लग गई और वह आंशिक रूप से ढह गया।

बघेल ने बताया कि दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई।

उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी के कारण पटाखे फटे होंगे, हालांकि पुलिस इसकी सही वजह की जांच कर रही है और यह भी पता लगा रही है कि मालिक के पास पटाखे रखने की अनुमति थी या नहीं।

कुछ स्थानीय निवासियों ने बताया कि मकान की छत पर पटाखे रखे हुए थे।

भाषा सं दिमो राजकुमार

राजकुमार