मप्र: बांधवगढ़ अभयारण्य में मादा बाघ शावक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

मप्र: बांधवगढ़ अभयारण्य में मादा बाघ शावक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

  •  
  • Publish Date - September 20, 2025 / 01:22 AM IST,
    Updated On - September 20, 2025 / 01:22 AM IST

उमरिया (मध्यप्रदेश), 20 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ बाघ अभ्यारण्य में शुक्रवार को एक मादा बाघ शावक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान मादा बाघ शावक का शव मिला और आशंका है कि आपसी संघर्ष में यह हादसा हुआ।

बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के क्षेत्र संचालक अनुपम सहाय ने बताया, ‘गश्त के दौरान एक मादा बाघ शावक की मौत की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही विभागीय अमले द्वारा तत्काल स्थल पर पहुंचकर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ की गई। मृत्यु का कारण संभावित आपसी संघर्ष बताया गया है।’’

उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी प्राप्त होते ही उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई और वन्यप्राणी अपराध नियंत्रण ब्यूरो एवं राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के निर्देशानुसार सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूर्ण की गईं।

सहाय ने कहा कि मृत बाघ शावक का पंचनामा तैयार कर सक्षम वन्य चिकित्सक की उपस्थिति में विस्तृत पोस्टमॉर्टम परीक्षण किया गया।

भाषा सं ब्रजेन्द्र शफीक

शफीक