shivpuri District Hospital: सरकारी अस्पताल के टॉयलेट में इस हालत में मिला मरीज का शव, पांच कर्मचारी निलंबित

Crime news : मध्यप्रदेश के शिवपुरी में जिला अस्पताल के शौचालय में 40 वर्षीय एक मरीज के मृत पाए जाने के मामले में चार सफाई कर्मियों को...

  •  
  • Publish Date - December 13, 2022 / 08:57 PM IST,
    Updated On - December 13, 2022 / 09:28 PM IST

dead body in toilet at shivpuri

शिवपुरी। Crime news, shivpuri District Hospital: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में जिला अस्पताल के शौचालय में 40 वर्षीय एक मरीज के मृत पाए जाने के मामले में चार सफाई कर्मियों को सेवा मुक्त करने के बाद मंगलवार को चार नर्सिंग अधिकारियों सहित पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया और सिविल सर्जन एवं एक चिकित्सक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

Read More: फीका हुआ नए साल का जश्न, राजधानी में इतने दिनों के लिए धारा-144 लागू, आदेश जारी 

एक अधिकारी ने कहा कि देवीलाल शाक्य नाम का यह मरीज शिवपुरी जिला अस्पताल के सर्जरी वार्ड में नौ दिसंबर को पेट में दर्द की शिकायत को लेकर भर्ती हुआ था और वहां से लापता होने के तीन दिन बाद सोमवार को अस्पताल के ही सर्जरी वार्ड के शौचालय से उसका शव मिला था। अधिकारी ने कहा कि इस मामले में पहले ही चार सफाई कर्मियों को सेवा मुक्त कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पवन जैन ने बताया, ‘‘जिला चिकित्सालय शिवपुरी में नौ दिसंबर को पेट में दर्द की शिकायत को लेकर भर्ती हुआ 40 वर्षीय देवीलाल शाक्य का शव 12 दिसंबर को शल्य चिकित्सा विभाग के शौचालय में पड़ा मिला।’’

Read More: गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरे करने के लिए बॉयफ्रेंड बने लुटेरे, अब खानी पड़ रही है जेल की हवा 

उन्होंने कहा कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज से भी जांच की गई है। जैन ने बताया कि इस मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर सर्जरी वार्ड प्रभारी व नर्सिंग अधिकारी कमला नगेशिया, तीन नर्सिंग अधिकारी मोनिका कटारे, सभ्या पवारे एवं शायला खान और वार्ड बॉय सुनील योगी को निलंबित कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त सर्जरी वार्ड के प्रभारी चिकित्सक डॉ पंकज गुप्ता तथा सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।जैन ने बताया कि इससे पहले सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी द्वारा चार सफाई कर्मियों को तत्काल प्रभाव से हटाने के साथ-साथ सफाई पर्यवेक्षक सहित कुछ अन्य कर्मचारियों को नोटिस जारी किये थे।