मप्र: खुद को बीएसएफ का जवान बताने वाला निकला फर्जी, हुआ गिरफ्तार

मप्र: खुद को बीएसएफ का जवान बताने वाला निकला फर्जी, हुआ गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - May 12, 2025 / 07:37 PM IST,
    Updated On - May 12, 2025 / 07:37 PM IST

ग्वालियर, 12 मई (भाषा) मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में खुद को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का जवान बताने के आरोप में 26 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस धोखे से उसके परिवार के सदस्य भी अनजान थे।

आरोपी की पहचान राहुल सिंह जाटव के रूप में हुई है। वह वर्ष 2022 में अर्धसैनिक बल द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा में शामिल हुआ था। असफल रहने के बाद उसने खुद को बीएसएफ का जवान बताना शुरू कर दिया।

एक अधिकारी ने बताया कि जाटव को बिलौआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत टेकनपुर बीएसएफ अकादमी के निकट स्थित मकोड़ा गांव से पकड़ा गया। वह उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के खीदरपुर गांव का रहने वाला है।

बिलौआ थाने की अधिकारी इला टंडन ने कहा, ‘‘पुलिस ने रविवार को जाटव से पूछताछ की, जिसने बीएसएफ की वर्दी पहन रखी थी। वह कोई पहचान पत्र दिखाने में विफल रहा। उसने यह दावा करके पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की कि वर्दी उसके भाई की है।’’

उन्होंने कहा कि पूछताछ में जाटव ने खुलासा किया कि 2022 में आयोजित बीएसएफ भर्ती परीक्षा में असफल होने के बाद उसने बीएसएफ की वर्दी पहनना शुरू कर दी थी।

टंडन ने कहा कि वह अपने परिवार के सामने भी अर्धसैनिक बल के जवान के रूप में पेश आता था।

जाटव को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 205 (धोखाधड़ी के इरादे से लोक सेवक द्वारा उपयोग की जाने वाली पोशाक पहनना या प्रतीक रखना) के तहत गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस यह पता लगा रही है कि जाटव ने बीएसएफ की वर्दी कैसे हासिल की और कहीं उसने किसी व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी तो नहीं की है।

भाषा ब्रजेन्द्र

नोमान

नोमान