मुरैनाः ‘Mama’s bulldozer’ again ran in Morena मध्यप्रदेश में इन दिनों मामा का बुलडोजर खूब चल रहा है। अपराधियों के ठिकानों पर प्रशासन की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी बीच अब मुरैना जिले में एक बार फिर मामा का बुलडोजर चला है। यहां रेप के आरोपी के घर को प्रशासन में जमींदोज कर दिया है। आरोपी ने पीड़िता के परिजनों को भी जान से मारने की धमकी दी थी।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के सबलगढ़ थाना इलाके के रेंमजापुरा गांव के रहने वाले आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर पीड़िता के परिजनों को जान से मारने की धमकी दी थी। रेप और मारने की धमकी मिलने के बाद पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस और प्रशासन ने आरोपी के पूरे मकान को जमींदोज कर दिया है।
Read more : फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज, दर्शक कर रहे तारीफ़
बता दें कि तीन दिन पहले ही जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के खिटोरा गांव में प्रशासन नाबालिग से रेप करने वाले आरोपी के घर को जमींदोज किया था। यहां आरोपी रिंकू शर्मा ने बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर नाबालिग बच्ची को हवस का शिकार बनाया था। मामले की शिकायत के बाद प्रशासन ने उनके मकान को ध्वस्त कर दिया था।
Read more : ज़ारा की दो हजार के नेकलेस ने उड़ाए सबके होश, कहा- छिपकली कौन पहनता है? वायरल हुआ वीडियो