इंदौर में ‘अल्प्राजोलम’ की गोलियों के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

इंदौर में ‘अल्प्राजोलम’ की गोलियों के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - August 3, 2025 / 02:36 PM IST,
    Updated On - August 3, 2025 / 02:36 PM IST

इंदौर, तीन अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के इंदौर में 23 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित तौर पर ‘अल्प्राजोलम’ गोलियां रखने को लेकर गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

बाणगंगा थाने के उपनिरीक्षक कमल किशोर ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने शनिवार देर रात आरोपी जितेंद्र मलोरिया को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से ‘अल्प्राजोलम’ की 15-15 गोलियों वाले दो पत्ते बरामद किये गये हैं और उसके खिलाफ एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एनडीपीएस अधिनियम के तहत मादक पदार्थ ‘अल्प्राजोलम’ का उपयोग चिंता एवं अन्य संबंधित विकारों के इलाज के लिए दवा के रूप में किया जाता है।

निरीक्षक ने कहा कि यह पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है कि यह मादक पदार्थ कहां से लाया गया था और आरोपी इसे किसे बेचना चाहता था।

भाषा सं ब्रजेन्द्र नेत्रपाल राजकुमार

राजकुमार