Mandla Crime News: पांडुतला टोल प्लाजा पर बदमाशों ने मचाया उत्पात, मैनेजर और कर्मचारियों से मारपीट के बाद लूटे लाखों रुपए, CCTV में कैद हुई वारदात

Mandla Crime News: मंडला के पांडुतला टोल प्लाजा पर नकाबपोश बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया और लाखों की लूट को अंजाम दिया।

Mandla Crime News/Image Credit: IBC24 X Handle

HIGHLIGHTS
  • मंडला जिले के पांडुतला टोल प्लाजा पर नकाबपोश बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया।
  • बदमाशों ने टोल प्लाजा के मैनेजर और कर्मचारीयों के साथ मारपीट भी की।
  • बदमाश टोल प्लाजा में रखे लाखों रुपए लूट कर ले गए।

Mandla Crime News: मंडला: मध्य प्रदेश के मंडला जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 (रायपुर-जबलपुर) पर स्थित पांडुतला टोल प्लाजा पर नकाबपोश बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया और लाखों की लूट को अंजाम दिया। यह सनसनीखेज वारदात 19 सितंबर की देर रात की बताई जा रही है।दर्ज न भर से अधिक हथियारबंद और नकाबपोश बदमाशों ने अचानक टोल नाके पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने वहाँ मौजूद टोल नाके के मैनेजर और अन्य कर्मियों को डंडों से बेरहमी से पीटा।

यह भी पढ़ें: Dhirendra Shastri on Garba: ‘हिन्दू हज नहीं जाता, मुस्लिमों को भी गरबा में नहीं आना चाहिए’.. जानें किसने दी ‘गोमूत्र छिड़कने’ की दी सलाह..

कैसे शुरू हुआ विवाद

Mandla Crime News:  बताया जा रहा है कि, यह विवाद एक ट्रक में ओवरलोडिंग चार्ज को लेकर शुरू हुआ, जो देखते ही देखते बड़ा हो गया। बदमाशों ने मारपीट के अलावा टोल बूथ पर जमकर तोड़फोड़ भी की। उन्होंने टोल बूथ की लाइटें, कंप्यूटर और अन्य उपकरण भी तोड़ दिए। इस हमले और तोड़फोड़ में टोल नाके को लगभग 15 से 20 लाख रुपये का भारी नुकसान होने का अनुमान है। इससे भी अधिक चौंकाने वाली बात यह है कि हमलावर टोल नाके के कैश बॉक्स से लाखों रुपये नकद लूटकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: Mandsaur News: बारिश के तेज बहाव में गोल-गोल घूमती रही कार, फिर गांववालों ने किया चमत्कार, ऐसे बचाई 6 ज़िंदगियां, वीडियो वायरल

CCTV कैमरों में कैद हुई वारदात

Mandla Crime News:  पूरी वारदात टोल प्लाजा पर लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है और घटना का यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फुटेज में नकाबपोश बदमाशों का यह तांडव साफ देखा जा सकता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात नकाबपोश बदमाशों की तलाश तथा मामले की जांच शुरू कर दी है। टोल नाके पर हुई इस बड़ी लूटपाट और गुंडागर्दी ने राष्ट्रीय राजमार्ग की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पांडुतला टोल प्लाजा पर लूट की घटना कब हुई?

यह घटना 19 सितंबर की देर रात मंडला जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर स्थित पांडुतला टोल प्लाजा में हुई।

पांडुतला टोल प्लाजा पर बदमाशों ने कितना नुकसान पहुँचाया?

बदमाशों ने टोल बूथ पर तोड़फोड़ कर लगभग 15 से 20 लाख रुपये का नुकसान किया और कैश बॉक्स से लाखों रुपये नकद लूटकर फरार हो गए।

क्या पांडुतला टोल प्लाजा की घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुई है?

हाँ, पूरी वारदात टोल प्लाजा पर लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है और इसका फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पांडुतला टोल प्लाजा लूट का कारण क्या था?

यह विवाद एक ट्रक पर ओवरलोडिंग चार्ज को लेकर शुरू हुआ, जो बाद में मारपीट, तोड़फोड़ और लूट में बदल गया।

पांडुतला टोल प्लाजा मामले में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात नकाबपोश बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है और जांच जारी है।