Reported By: Devendra Kumar Raidas
,Mandla Crime News/Image Credit: IBC24 X Handle
Mandla Crime News: मंडला: मध्य प्रदेश के मंडला जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 (रायपुर-जबलपुर) पर स्थित पांडुतला टोल प्लाजा पर नकाबपोश बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया और लाखों की लूट को अंजाम दिया। यह सनसनीखेज वारदात 19 सितंबर की देर रात की बताई जा रही है।दर्ज न भर से अधिक हथियारबंद और नकाबपोश बदमाशों ने अचानक टोल नाके पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने वहाँ मौजूद टोल नाके के मैनेजर और अन्य कर्मियों को डंडों से बेरहमी से पीटा।
Mandla Crime News: बताया जा रहा है कि, यह विवाद एक ट्रक में ओवरलोडिंग चार्ज को लेकर शुरू हुआ, जो देखते ही देखते बड़ा हो गया। बदमाशों ने मारपीट के अलावा टोल बूथ पर जमकर तोड़फोड़ भी की। उन्होंने टोल बूथ की लाइटें, कंप्यूटर और अन्य उपकरण भी तोड़ दिए। इस हमले और तोड़फोड़ में टोल नाके को लगभग 15 से 20 लाख रुपये का भारी नुकसान होने का अनुमान है। इससे भी अधिक चौंकाने वाली बात यह है कि हमलावर टोल नाके के कैश बॉक्स से लाखों रुपये नकद लूटकर फरार हो गए।
Mandla Crime News: पूरी वारदात टोल प्लाजा पर लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है और घटना का यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फुटेज में नकाबपोश बदमाशों का यह तांडव साफ देखा जा सकता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात नकाबपोश बदमाशों की तलाश तथा मामले की जांच शुरू कर दी है। टोल नाके पर हुई इस बड़ी लूटपाट और गुंडागर्दी ने राष्ट्रीय राजमार्ग की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
▶️मध्यप्रदेश : मंडला जिले के NH-30 पर स्थित पांडुतला टोल प्लाजा पर 19 सितंबर की देर रात नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोलकर लाखों रुपये लूट लिए।
▶️ दर्जनभर हथियारबंद बदमाशों ने टोल कर्मियों को पीटा, बूथ में तोड़फोड़ की और कैश बॉक्स से नकदी लूटकर फरार हो गए।
▶️इस हमले से टोल नाके को… pic.twitter.com/yTST16YJhE
— IBC24 News (@IBC24News) September 22, 2025