Reported By: Shubham Malviya
,Mandsaur News/Image Source: IBC24
मंदसौर: Mandsaur News: मंदसौर जिले में हो रही मूसलधार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। इसी दौरान करना खेड़ी गांव में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गांव से गुजर रही एक कार तेज बहाव वाले पानी में फंस गई और बहाव में गोल-गोल घूमने लगी। कार में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सवार थीं।
जानकारी के अनुसार कार चालक ने बारिश के कारण पानी से भरे रास्ते से वाहन निकालने की कोशिश की, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि गाड़ी पर से उसका नियंत्रण हट गया। देखते ही देखते कार बहाव में बहने लगी और गोल-गोल घूमने लगी। कार में उस समय करीब 14-15 वर्ष की दो बालिकाएं, एक 4 साल का मासूम बच्चा, एक बुजुर्ग महिला, एक अन्य महिला और चालक सवार थे।
Mandsaur News: हालात बिगड़ते देख गांव के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने साहस और सूझबूझ दिखाते हुए कार में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद कार को भी पानी से बाहर खींच लिया गया।गांववालों की त्वरित प्रतिक्रिया और बहादुरी से एक बड़ा हादसा टल गया और सभी की जान बच गई।