Mandsaur News: बारिश के तेज बहाव में गोल-गोल घूमती रही कार, फिर गांववालों ने किया चमत्कार, ऐसे बचाई 6 ज़िंदगियां, वीडियो वायरल

Mandsaur News: बारिश के तेज बहाव में गोल-गोल घूमती रही कार, फिर गांववालों ने किया चमत्कार, ऐसे बचाई 6 ज़िंदगियां, वीडियो वायरल

  • Reported By: Shubham Malviya

    ,
  •  
  • Publish Date - September 22, 2025 / 02:17 PM IST,
    Updated On - September 22, 2025 / 02:17 PM IST

Mandsaur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मूसलधार बारिश में तेज बहाव में फंसी कार,
  • गांववालों की बहादुरी से टला बड़ा हादसा
  • गांववालों ने बचाई 6 ज़िंदगियां,

मंदसौर: Mandsaur News:  मंदसौर जिले में हो रही मूसलधार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। इसी दौरान करना खेड़ी गांव में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गांव से गुजर रही एक कार तेज बहाव वाले पानी में फंस गई और बहाव में गोल-गोल घूमने लगी। कार में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सवार थीं।

जानकारी के अनुसार कार चालक ने बारिश के कारण पानी से भरे रास्ते से वाहन निकालने की कोशिश की, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि गाड़ी पर से उसका नियंत्रण हट गया। देखते ही देखते कार बहाव में बहने लगी और गोल-गोल घूमने लगी। कार में उस समय करीब 14-15 वर्ष की दो बालिकाएं, एक 4 साल का मासूम बच्चा, एक बुजुर्ग महिला, एक अन्य महिला और चालक सवार थे।

Mandsaur News:  हालात बिगड़ते देख गांव के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने साहस और सूझबूझ दिखाते हुए कार में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद कार को भी पानी से बाहर खींच लिया गया।गांववालों की त्वरित प्रतिक्रिया और बहादुरी से एक बड़ा हादसा टल गया और सभी की जान बच गई।

यह भी पढ़ें

मंदसौर बारिश हादसे में कौन-कौन फंसे थे?

उत्तर: कार में दो किशोरियां, एक चार साल का बच्चा, एक बुजुर्ग महिला, एक अन्य महिला और चालक सवार थे।

क्या मंदसौर कार हादसे में किसी की जान गई?

उत्तर: नहीं, गांववालों की तत्परता से मंदसौर कार हादसे में सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

मंदसौर के करना खेड़ी गांव में यह हादसा क्यों हुआ?

उत्तर: हादसा तब हुआ जब एक कार चालक ने तेज बारिश के बाद भरे हुए रास्ते से गाड़ी निकालने की कोशिश की और तेज बहाव में कार फंस गई।

मंदसौर हादसे में गांववालों ने कैसे मदद की?

उत्तर: गांववालों ने साहस दिखाते हुए तेज बहाव के बीच जाकर कार में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

मंदसौर बारिश हादसे के बाद प्रशासन की क्या प्रतिक्रिया रही?

उत्तर: अभी तक इस घटना में स्थानीय प्रशासन की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन गांववालों ने हालात को संभाल लिया।