Mandala Latest Crime News: नदी में डूबा नहीं बल्कि दोस्त ने किया था क़त्ल.. पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला, जानें क्या है पूरी घटना

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है की सहस्त्रधारा में दोनों दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद द्वारिका को धक्का दे दिया गया।

  •  
  • Publish Date - June 8, 2025 / 10:10 AM IST,
    Updated On - June 8, 2025 / 10:10 AM IST

Murder by pushing him into the Narmada river in Sahastradhara || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • सहस्त्रधारा में युवक की मौत हादसा नहीं, दोस्त द्वारा धक्का देकर की गई हत्या थी।
  • पुलिस जांच में खुलासा, आरोपी दोस्त ने कपड़े भी नदी में फेंककर सबूत मिटाने की कोशिश की।
  • मामूली विवाद के बाद हत्या की वारदात, पुलिस ने दोस्त के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।

Murder by pushing him into the Narmada river in Sahastradhara: मंडला: जिले में बहने वाली नर्मदा नदी के सहस्त्रधारा में शनिवार को डूबने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी। मृतक की पहचान कटरा गांव के रघुवंशी मोहल्ला द्वारका रघुवंशी (30) पुत्र हीरा लाल रघुवंशी के रूप में की गई थी।

Read More: Internet Suspended Latest News: इन पांच जिलों में 5 दिनों के लिए इंटरनेट पूरी तरह बंद.. लॉ एंड ऑर्डर के मद्देनजर लिया गया फैसला..

राज्य के डिजास्टर और रेस्क्यू विभाग के अफसरों ने बताया था कि, कटरा के गाँव के पांच युवक सहस्त्रधारा घूमने आये हुए थे। इसी दौरान एक युवक द्वारका रघुवंशी नदी में गिर गया, जिसे उसकी मौत हो गई। साथियों ने ही इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी थी और फिर शव को बाहर निकलने की कवायद शुरू हुई थी।

Murder by pushing him into the Narmada river in Sahastradhara: हालांकि अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस का दावा है कि द्वारिका राघवंशी खुद से नदी में नहीं गिरा था, बाकि हत्या की नियत से उसे धक्का देकर नदी में धकेला गया था। इस वारदात को उसके ही दोस्त ने अंजाम दिया था। उसने ही मृतक के कपड़ो को भी नदी में फेंक दिया था।

Read Also: BJP Leader Jyoti Mahant Viral Video: भाजपा नेत्री ने ग्रामीण को थाने के बाहर पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है की सहस्त्रधारा में दोनों दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद द्वारिका को धक्का दे दिया गया। गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

1. क्या यह हादसा था या हत्या?

यह शुरुआत में डूबने से हुई मौत मानी जा रही थी, लेकिन पुलिस जांच में सामने आया कि यह एक सुनियोजित हत्या थी। आरोपी दोस्त ने झगड़े के बाद द्वारका रघुवंशी को नदी में धक्का देकर मार डाला।

2. मृतक कौन था और कहां का रहने वाला था?

मृतक का नाम द्वारका रघुवंशी था, जो कटरा गांव, रघुवंशी मोहल्ला (मंडला जिला) का रहने वाला था। उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष थी।

3. पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

3. पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?