Former BJP MLA Viral Video: बीजेपी के पूर्व विधायक का टोल पर तांडव, बहु और बीजेपी नेत्री को टोलकर्मी ने किए गंदे इशारे तो कर दी पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

बीजेपी के पूर्व विधायक का टोल पर तांडव, बहू से अभद्रता के आरोप के बाद टोलकर्मियों से की मारपीट...Former BJP MLA Viral Video: Former BJP

  •  
  • Publish Date - June 29, 2025 / 09:22 PM IST,
    Updated On - June 29, 2025 / 09:22 PM IST

Former BJP MLA Viral Video | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • मंदसौर में पूर्व भाजपा विधायक की टोलकर्मियों से मारपीट,
  • मारपीट का वीडियो हुआ वायरल,
  • आरोप-प्रत्यारोप के बीच पुलिस जांच में जुटी,

मंदसौर: Former BJP MLA Viral Video: टोल नाके पर टोलकर्मियों से भाजपा के सुवासरा से पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार द्वारा मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में दो अलग-अलग पहलू सामने आए हैं। एक ओर आरोप है कि वीडियो में नज़र आ रहे पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार की बहू और मंदसौर जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार के साथ टोलकर्मियों ने अभद्रता की, अभद्र इशारे किए गए और किसानों से भी अवैध वसूली की जा रही थी। इसी के चलते गुस्साए पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ टोल पर पहुँचे और टोलकर्मियों को जमकर फटकार लगाई।

Read More : Jabalpur Conversion Case: आर्मी कैप्टन बहू आकांक्षा अरोरा का सनसनीख़ेज आरोप, शादी से पहले कराया जबरन धर्म परिवर्तन, पति-ससुराल वाले गिरफ्तार

Former BJP MLA Viral Video: वहीं दूसरी ओर, टोलकर्मियों का कहना है कि कमर्शियल लोडिंग वाले ट्रैक्टर से टोल माँगा गया तो ट्रैक्टर चालकों ने पूर्व विधायक का नाम लिया। इसके बाद पूर्व विधायक नाराज़ होकर टोल पर पहुँचे और मारपीट तथा हंगामा किया। बहरहाल दोनों पक्षों की अपनी-अपनी दलीलें हैं, लेकिन मंदसौर-सुवासरा मार्ग पर स्थित DBL कंपनी के खेरखेड़ा टोल पर हुई यह घटना अब चर्चा का विषय बन गई है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल, इस मामले में स्थानीय पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक कार्रवाई सामने नहीं आई है। टोल मैनेजर का कहना है कि कंपनी ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी दी है।

Read More : Suicide Point Sagar: तालाब बना सुसाइड पॉइंट! लड़की ने कॉरिडोर से लगाई छलांग, वोट क्लब कर्मचारी ने बचाई युवती की जान

Former BJP MLA Viral Video: वहीं दूसरी ओर जिला पंचायत अध्यक्ष और पूर्व विधायक की बहू दुर्गा विजय पाटीदार ने घटना से तीन दिन पूर्व, यानी 22 जून को मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद को पत्र लिखकर टोलकर्मियों द्वारा की गई अभद्रता और गंदे इशारों की शिकायत की थी और उचित कार्रवाई की मांग की थी। भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा दी गई इस शिकायत को कांग्रेस ने भी पोस्ट कर सरकार पर निशाना साधा है। मंदसौर पुलिस अब पूरे मामले की जाँच में जुटी है। हालाँकि, पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Read More : Bhopal Gangwar: राजधानी में गैंगवॉर का खूनी खेल! गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने की खुलेआम गोलीबारी, युवक की मौत, असली निशाना था राजा खटीक

Former BJP MLA Viral Video: पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार का कहना है कि 22 तारीख को उनकी बहू लौट रही थी, तब टोलकर्मी ने ड्राइवर और बहू – दोनों के साथ बदतमीजी की। अगले दिन उन्होंने समझाया, लेकिन फिर भी ड्राइवर के साथ मारपीट की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि टोलकर्मी पहले भी कई लोगों के साथ इसी तरह की हरकतें कर चुका है। एक स्कूल गाड़ी में भी महिला यात्री के साथ अभद्रता की गई थी। टोल मैनेजर का कहना है कि भाजपा के पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार और जिला अध्यक्ष दुर्गा पाटीदार अपने कुछ समर्थकों के साथ टोल पर आए, जहाँ धक्का-मुक्की, मारपीट और टोल बंद करने की धमकी दी गई।

टोल पर मारपीट के वायरल वीडियो में "राधेश्याम पाटीदार" कौन हैं?

राधेश्याम पाटीदार भाजपा के सुवासरा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक हैं। वे वर्तमान में मंदसौर जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार के ससुर हैं, जिनका नाम भी इस विवाद में सामने आया है।

क्या "राधेश्याम पाटीदार" के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई की है?

अभी तक पुलिस की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक कार्रवाई या एफआईआर की पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है।

टोलकर्मियों ने "राधेश्याम पाटीदार" पर क्या आरोप लगाए हैं?

टोलकर्मियों का आरोप है कि जब उनसे कमर्शियल वाहन का टोल मांगा गया, तो राधेश्याम पाटीदार समर्थकों सहित टोल पर आए और मारपीट की तथा टोल बंद करने की धमकी दी।

क्या "राधेश्याम पाटीदार" की बहू ने पहले से कोई शिकायत की थी?

जी हाँ, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार (पूर्व विधायक की बहू) ने 22 जून को मंदसौर एसपी को पत्र लिखकर टोलकर्मियों पर अभद्रता और अश्लील इशारों का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी।

क्या यह मामला "भाजपा बनाम टोल प्रशासन" का रूप ले चुका है?

यह मामला राजनीतिक तूल पकड़ चुका है। कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर भाजपा को घेरा है और प्रशासन पर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।