मंदसौर : Mandsaur News : मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के बादरी गांव में एक ऐसा वाकया हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया। दो वर्षीय बच्ची दक्षिता के ऊपर से वैन गुजर गई, लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आई। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और जिसने भी इसे देखा, वह हैरान रह गया। Shocking Video Of Road Accident
Shocking Video Of Road Accident : गांव बादरी में रहने वाले राकेश अहिरवार अपने परिवार के साथ बाइक से सीतामऊ फाटक की तरफ जा रहे थे। तभी उनकी दो वर्षीय बेटी दक्षिता मां के साथ जाने के लिए दौड़ी, और इसी बीच सड़क पर तेज रफ्तार से आती एक वैन ने उसे टक्कर मार दी। बच्ची वैन के नीचे गिर गई और सभी को लगा कि कुछ अनहोनी हो गई। परिवार और आसपास के लोग घबरा गए, मौके पर कोहराम मच गया। लेकिन जब बच्ची को उठाया गया, तो उसके शरीर पर एक भी खरोंच नहीं थी। यह देख सभी की आंखें फटी रह गईं। कुछ लोग इसे ईश्वर का चमत्कार मान रहे हैं, तो कुछ इसे किस्मत का करिश्मा कह रहे हैं।
Shocking Video Of Road Accident : यह पूरी घटना सड़क किनारे लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में साफ दिखता है कि वैन के टकराने से बच्ची गिर जाती है और वैन उसके ऊपर से गुजर जाती है। लेकिन बच्ची बिल्कुल सुरक्षित रहती है। परिवार के सदस्य राकेश अहिरवार ने कहा, “हमारे तो हाथ-पैर ठंडे पड़ गए थे, जैसे ही देखा कि बेटी गाड़ी के नीचे आ गई, लगा सबकुछ खत्म हो गया। लेकिन जब उसे उठाया तो विश्वास नहीं हुआ कि वह बिल्कुल ठीक है।”