Shocking Video Of Road Accident: Jako Rakhe Saiyan

Shocking Video Of Road Accident : जाको राखे साइयां… मासूम बच्ची के ऊपर से गुजरी वैन, लेकिन नहीं आई एक भी खरोंच, CCTV में पूरी घटना कैद

जाको राखे साइयां... मासूम बच्ची के ऊपर से गुजरी वैन...Shocking Video Of Road Accident: Jako Rakhe Saiyan... The van passed over the innocent

Edited By :  
Modified Date: February 25, 2025 / 01:09 PM IST
,
Published Date: February 25, 2025 1:09 pm IST

मंदसौर : Mandsaur News :  मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के बादरी गांव में एक ऐसा वाकया हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया। दो वर्षीय बच्ची दक्षिता के ऊपर से वैन गुजर गई, लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आई। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और जिसने भी इसे देखा, वह हैरान रह गया। Shocking Video Of Road Accident

Read More : Gwalior Female Teacher Scandal : स्कूल में महिला टीचर की काली करतूत आई समाने, स्टूडेंट्स के साथ क्लास रूम में किया ये कांड, अब हो गई बदनाम

कैसे हुआ हादसा?

Shocking Video Of Road Accident :  गांव बादरी में रहने वाले राकेश अहिरवार अपने परिवार के साथ बाइक से सीतामऊ फाटक की तरफ जा रहे थे। तभी उनकी दो वर्षीय बेटी दक्षिता मां के साथ जाने के लिए दौड़ी, और इसी बीच सड़क पर तेज रफ्तार से आती एक वैन ने उसे टक्कर मार दी। बच्ची वैन के नीचे गिर गई और सभी को लगा कि कुछ अनहोनी हो गई। परिवार और आसपास के लोग घबरा गए, मौके पर कोहराम मच गया। लेकिन जब बच्ची को उठाया गया, तो उसके शरीर पर एक भी खरोंच नहीं थी। यह देख सभी की आंखें फटी रह गईं। कुछ लोग इसे ईश्वर का चमत्कार मान रहे हैं, तो कुछ इसे किस्मत का करिश्मा कह रहे हैं।

Read More : Triple Talaq In Rewa : शादी के 2 साल बाद पत्नी से भर गया मन… शौहर ने दे दिया मासूम बच्ची के साथ तीन तलाक, महिला की आपबीती!

CCTV में कैद हुई पूरी घटना

Shocking Video Of Road Accident :  यह पूरी घटना सड़क किनारे लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में साफ दिखता है कि वैन के टकराने से बच्ची गिर जाती है और वैन उसके ऊपर से गुजर जाती है। लेकिन बच्ची बिल्कुल सुरक्षित रहती है। परिवार के सदस्य राकेश अहिरवार ने कहा, “हमारे तो हाथ-पैर ठंडे पड़ गए थे, जैसे ही देखा कि बेटी गाड़ी के नीचे आ गई, लगा सबकुछ खत्म हो गया। लेकिन जब उसे उठाया तो विश्वास नहीं हुआ कि वह बिल्कुल ठीक है।”

"मंदसौर के गांव बादरी" में मासूम बच्ची के साथ क्या हादसा हुआ?

दो वर्षीय मासूम दक्षिता के ऊपर से वैन गुजर गई, लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आई, यह पूरी घटना CCTV में रिकॉर्ड हो गई।

क्या "बच्ची के ऊपर से गुजरने वाली वैन" गांव की ही थी?

हाँ, गांव के ही एक व्यक्ति की वैन थी, जो हादसे के दौरान सड़क से गुजर रही थी।

क्या "मासूम बच्ची" को कोई चोट लगी?

नहीं, बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है, उसे कोई चोट या खरोंच तक नहीं आई।

क्या "हादसे की पूरी घटना" CCTV में कैद हुई?

हाँ, यह पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसे देखकर लोग हैरान हैं।

गांववालों की "इस चमत्कारी घटना" पर क्या प्रतिक्रिया रही?

गांववाले इसे ईश्वर की कृपा मान रहे हैं, क्योंकि बच्ची के ऊपर से वैन गुजरने के बावजूद उसे कुछ भी नहीं हुआ।