Leader of Opposition Govind Singh gave statement on Rampath movement
Manipulation started for making chairman: भोपाल। मध्यप्रदेश का सेमीफाइनल माना जा रहा निकाय चुनाव समाप्त हो चुका है। भाजपा और कांग्रेस को अपने जिताऊ उम्मीदवार मिल गए है। तो अब नगर निगमों में सभापति बनाए जाने को लेकर जोड़तोड़ शुरु हो गई है। सबसे ज्यादा जोड़तोड़ की कोशिशें ग्वालियर चंबल संभाग में हो रही हैं। संभाग के पार्षदों को मध्यप्रदेश की सीमा से ही बाहर भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें- युद्ध के बीच एक हुए रूसी दूल्हा और युक्रेनी दुल्हन! हिंदुस्तान ने इस तरह निभाई रस्में…खूब हो रहे चर्चे
Manipulation started for making chairman: ग्वालियर से बीजेपी के पार्षद दिल्ली मे हैं तो मुरैना के कांग्रेस पार्षद राज्सथान में हैं। कई जिलों के पार्षदों को तो दूसरे राज्यों में तीर्थाटन, पर्यटन स्थलों के लिए भेज दिया गया है। इस बीच कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा है कि बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग कर रही है। कांग्रेस और निर्दलीय पार्षदों को मोटे ऑफर मिल रहे हैं। लेकिन बीजेपी के दिल्ली जाने वाले पार्षद भी अंतरआत्मा की आवाज़ पर कांग्रेस को ही वोट देंगे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें