इंदौरः MP में अब मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू होगी। इसका खाका भी तैयार कर लिया गया है। इसे लेकर इंदौर पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने आज MGM मेडिकल कॉलेज के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रोफेसर्स से उनके सुझाव भी मांगे गए हैं। वहीं हिंदी पाठ्यक्रम भी तैयार करने के लिए कहा गया है।
पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर से हिंदी के पाठ्यक्रम को लागू किया जाएगा। मंत्री विश्वास सांरग के मुताबिक MP देश का पहला राज्य बनने वाला है, जहां मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू की जाएगी।