Home » Madhya Pradesh » Minister Govind Singh Rajput ran a syndicate with constables, opposition leader made a big revelation
Saurabh Sharma Case Latest Update : ‘मैं कब्र से निकला हुआ भूत हूं छोडूंगा नहीं..’ मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने आरक्षकों के साथ चलाया सिंडिकेट, नेता प्रतिपक्ष ने किया बड़ा खुलासा
Saurabh Sharma Case Latest Update : कांग्रेस ने सत्तापक्ष से निष्पक्ष कार्यवाही करने के साथ ही सभी नामों को सार्वजनिक करने की मांग की है।
Publish Date - February 15, 2025 / 12:55 PM IST,
Updated On - February 15, 2025 / 12:55 PM IST
Saurabh Sharma Case Latest Update | Source : Social media
HIGHLIGHTS
पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा मामले में ईडी लगातार जेल में तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
मामले में कांग्रेस ने सत्तापक्ष से निष्पक्ष कार्यवाही करने के साथ ही सभी नामों को सार्वजनिक करने की मांग की है।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पूर्व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को उगाही का सरगना बताया है।
Saurabh Sharma Case Latest Update : भोपाल। लोकायुक्त छापे के बाद आयकर और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच की जद में आए पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा पर ईडी का शिकंजा कसा हुआ है। पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा मामले में ईडी लगातार जेल में तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। ऐसे में अब इस मामले में एक डायरी सामने आने के बाद सियासी सरगर्मियां बढ़ती हईं नजर आ रही हैं।
मामले में कांग्रेस ने सत्तापक्ष से निष्पक्ष कार्यवाही करने के साथ ही सभी नामों को सार्वजनिक करने की मांग की है। तो सत्तापक्ष ने भी मामले में जांच एजेंसियों द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही की बात कही है। अब इस मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बड़ा बयान सामने आया है।
पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा मामले में नेता प्रतिपक्ष ने बड़ा खुलासा किया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पूर्व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को उगाही का सरगना बताया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गोविंद सिंह राजपूत ने परिवहन विभाग की काली कमाई से 2018 से 2023 तक 1500 करोड़ की संपत्ति खरीदी है। सिंघार ने दिल्ली, सागर, दमोह, पथरिया में खरीदी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री दिखाई।
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया है कि गोविंद सिंह राजपूत ने सौरभ शर्मा,संजय श्रीवास्तव और वसूलीबाज परिवहन आरक्षकों के साथ सिंडिकेट चलाया है। सिंघार ने मीडिया को गोविंद सिंह राजपूत के लिए उगाही करने वाले संजय श्रीवास्तव,श्वेता श्रीवास्तव, दशरथ पटेल, अलीम खान, बीरेश तुमराम के नाम खरीदी गयी प्रॉपर्टी के दस्तावेज सामने रखे। वहीं सिंघार ने कहा कि मैं कब्र से निकला हुआ भूत हूं, छोडूंगा नहीं..।
पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा मामले में क्या हो रहा है?
सौरभ शर्मा पर लोकायुक्त छापे के बाद आयकर और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच शुरू हो गई है। ईडी ने जेल में तीनों आरोपियों से पूछताछ की है और मामले में एक डायरी सामने आने के बाद सियासी सरगर्मियां बढ़ी हैं।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने क्या खुलासा किया?
उमंग सिंघार ने पूर्व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को उगाही का सरगना बताया और आरोप लगाया कि उन्होंने 2018 से 2023 के बीच परिवहन विभाग की काली कमाई से 1500 करोड़ रुपये की संपत्ति खरीदी है। उन्होंने इसके दस्तावेज मीडिया के सामने रखे।
गोविंद सिंह राजपूत पर क्या आरोप लगाए गए हैं?
सिंघार ने आरोप लगाया है कि गोविंद सिंह राजपूत ने सौरभ शर्मा, संजय श्रीवास्तव और अन्य वसूलीबाज परिवहन आरक्षकों के साथ मिलकर एक सिंडिकेट चलाया और काली कमाई से संपत्तियां खरीदीं।
क्या कांग्रेस ने इस मामले में कोई कार्रवाई की मांग की है?
हां, कांग्रेस ने सत्तापक्ष से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है और सभी नामों को सार्वजनिक करने की अपील की है।